Prashasan Gaon Ke Sang Abhiyan: जनता का आशीर्वाद और प्रेम हमें सुशासन के लिए प्रेरित करता है, प्रत्येक विभाग के अधिकारी पूर्ण गंभीरता के साथ अभियान को सफल बनाएं

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीकर जिले की फतेहपुर पंचायत समिति के गारिण्डा ग्राम में प्रशासन गांवों के संग अभियान (Prashasan Gaon Ke Sang Abhiyan) के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीकर जिले की फतेहपुर पंचायत समिति के गारिण्डा ग्राम में प्रशासन गांवों के संग अभियान (Prashasan Gaon Ke Sang Abhiyan) के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण किया।

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने शुक्रवार को सीकर (Sikar) जिले की फतेहपुर पंचायत समिति (Fatehpur Panchayat Samiti) के गारिण्डा ग्राम में प्रशासन गांवों के संग अभियान (Prashasan Gaon Ke Sang Abhiyan) के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद और प्रेम हमें सुशासन के लिए प्रेरित करता है। हमारा कर्त्तव्य है कि हम समर्पण भाव के साथ जनता की सेवा करें।

उन्होंने कहा कि अभियान (Prashasan Gaon Ke Sang Abhiyan) के तहत सीकर जिले में अच्छा काम हो रहा है। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व विधायक भंवरू खां को याद किया और कहा कि उन्होंने आपके क्षेत्र की अच्छी तरह से पैरवी की। उन्होंने कहा कि जब-जब भी कलम चली तो मैंने फतेहपुर का विशेष ध्यान रखा। इस अवसर पर उन्होंने गारिण्डा पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करने की घोषणा की।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उन्होंने कहा कि अभियान (Abhiyan) की सफलता की जिम्मेदारी अभियान से जुड़े सभी 22 विभागों के अधिकारियों पर है। प्रत्येक विभाग के अधिकारी पूर्ण गंभीरता के साथ अभियान को सफल बनाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 2 अक्टूबर से चलाये जा रहे प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान (Prashasan Gaon Ke Sang Abhiyan) से आमजन की समस्याओं का समाधान त्वरित गति से हो सकेगा।

मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि इस कैम्प के माध्यम से नामान्तरण खोलने, बंटवारे, खातों का शुद्धिकरण, आबादी विस्तार, आपसी सहमति से खाते विभाजन, रास्ते के विवाद जैसे महत्वपूर्ण काम हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना (Chiranjeevi Swasthya Yojna) के तहत आमजन का 5 लाख रूपये का बीमा करवाया जा रहा है। इस योजना के तहत भर्ती मरीजों को कैशलेस उपचार की सुविधा मिल रही है।

सरकार ने किसानों के कर्ज माफ किये हैं। अगले साल किसानों के लिए अलग से बजट ला रहे है। राजस्थान में हमारी सरकार ने इंग्लिश मीडियम के स्कूल खोले हैैं। हमने तय किया है कि जहां 5 हजार की आबादी होगी, वहां ये स्कूल खोल दिये जायेंगे। हमारी सरकार ने 123 नए कॉलेज खोले हैं, इनमें 33 कॉलेज महिलाओं के लिए हैं।

शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार ने आम जनता को सुशासन दिया। प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम की स्कूलें खोलीं। प्रदेश के किसानों के कर्ज माफ किए। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब को गणेश मानकर काम कर रही है।

कार्यक्रम (Prashasan Gaon Ke Sang Abhiyan) को फतेहपुर विधायक हाकम अली ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, विधायक सुरेश मोदी, महादेव सिंह खण्डेला, नगर परिषद सभापति जीवण खां, जिले के प्रभारी सचिव दिनेश कुमार, सीकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *