आमजन की पहुँच में होगी गांवो के विकास की तस्वीर, ग्राम सांख्यिकी पुस्तक का हुआ प्रकाशन

गोविंदगढ़ ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी डॉ. सुदीप कुमावत ने "ग्राम सांख्यिकी " (Village Statistics) रिपोर्ट चौमूं उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराणा को भेंट की।
गोविंदगढ़ ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी डॉ. सुदीप कुमावत ने “ग्राम सांख्यिकी ” (Village Statistics) रिपोर्ट चौमूं उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराणा को भेंट की।

जयपुर। अब गांव वालों की पहुंच में होगी गांव की विकास की तस्वीर, अब आमजन को गांव की आधारभूत संरचना की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। इसको लेकर ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय गोविंदगढ़ द्वारा ग्राम सांख्यिकी (Village Statistics) पुस्तक का प्रकाशन किया गया है। गोविंदगढ़ ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी डॉ. सुदीप कुमावत ने “ग्राम सांख्यिकी ” (Village Statistics) रिपोर्ट चौमूं उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराणा को भेंट की।


इस पुस्तक में ग्रामवार सभी विभागो की भौगोलिक सामाजिक व आर्थिक स्थिती का निरूपण किया गया है । साथ ही सभी विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति, लाभार्थियों का विवरण भी ग्रामवार प्रस्तुत किया गया है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

“ग्राम सांख्यिकी” (Village Statistics) पुस्तक के प्रकाशन से अब ग्रामो की आधारभूत संरचना का आमजन को भी पता लग पायेगा जिससे आमजन में अन्य गांवो की तरह अपने गांव का विकास करने की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा उत्पन्न होगी तथा गांव के लोग भी गांव के विकास में अपना योगदान दे सकेगें।

इस प्रकाशन की विषय सूची में ब्लॉक गोविन्दगढ़ की ग्रामवार स्थिति, क्षेत्रफल, जनसंख्या, कृषि, बैंकिग, पुलिस, विद्युत पंचायतीराज, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं पेयजल आदि विभागों की महत्वपूर्ण सूचनाओं का संकलन किया गया है तथा ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत कार्मिकों व जनप्रतिनिधियों के मोबाइल नम्बर भी उपलब्ध करवाये गये है। इन समंको का उपयोग मोबाइल एप के माध्यम से किया जाना चाहिए जिससे सभी लोगों तक सांख्यिकी सूचनाओ की पहुंच आसान हो सके।

“ग्राम सांख्यिकी” (Village Statistics) के समंक का उपयोग उपखण्ड,जिला व राज्य स्तर पर योजनाओं की प्रभावी मॉनटरिंग के लिए किया जा सकता है तथा “ग्राम सांख्यिकी (Village Statistics) के प्रकाशन के मुख्य उद्देश्य सतत विकास लक्ष्य सूचकांक की गणना में इन समकों का उपयोग किया जा सकता है। ग्राम पंचायत में ग्रामवार विकास कार्यों की प्राथमिकता तय की जा सकती है।


ब्लॉक सांख्यिकी (Village Statistics) रूपरेखा के प्रकाशन में इन समंको का उपयोग किया जा सकता है। राज्य सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमो का ग्राम वार / ग्राम पंचायत के अनुसार
तुलनात्मक मूल्यांकन किया जा सकता है। जनप्रतिनिधियों व अधिकारीयों को ब्लॉक के सभी विभागों की ग्रामवार सूचनाएँ उपलब्ध होने के कारण सभी ग्रामों की प्रभावी मॉनटरिंग की जा सकती है।

यह प्रकाशन सभी व्यक्तियों, गैर सरकारी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों तथा विद्यार्थियों के लिए जो ब्लॉक स्तर पर आर्थिक विकास में रूचि रखते हैं, उपयोगी सिद्ध होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *