प्रदेश के सभी विद्यालयों में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह के आयोजन स्थगित

विद्यालयों में आयोजित किये जाने वाले वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह (Annual function and prize distribution ceremony) 2021 को शिक्षा राज्य मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने आगामी आदेशों तक स्थगित किया।
विद्यालयों में आयोजित किये जाने वाले वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह (Annual function and prize distribution ceremony) 2021 को शिक्षा राज्य मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने आगामी आदेशों तक स्थगित किया। (File Photo )

जयपुर। बुधवार को राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly) मे शिक्षा राज्य मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा (Minister of State for Education Govind Singh Dotasara) ने आश्वस्त किया कि प्रदेश के विद्यालयों में आयोजित किये जाने वाले वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह (Annual function and prize distribution ceremony) 2021 को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया जायेगा।

शिक्षा राज्य मंत्री (Minister of State for Education) गोविंदसिंह डोटासरा ने शुन्यकाल में सदन में इस संबंध में उठाये गये मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी जोशी द्वारा व्यवस्था देने पर बताया कि यह सही है कि वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह (Annual function and prize distribution ceremony) 2021 आयोजित करने के लिए मेरे निर्देशाें पर विभाग की ओर से आदेश जारी कर समस्त विद्यालयों में यह आयोजन अब 31 मार्च तक आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

शिक्षा राज्य मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा आश्वस्त किया कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष व सदस्यों की भावना को ध्यान में रखते हुए वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोहों (Annual function and prize distribution ceremony) को स्थगित किये जाने के निर्देश दिये जायेंगे।

इससे पहले विधायक (MLA) गुलाबचंद कटारिया द्वारा इस संबंध में उठाये गये मुद्दे पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश ही नहीं पूरे देश में कोरोना पुनः अपने पैर पसार रहा है। ऎसे में सभी विद्यालयों में ऎसे सम्मेलनों का आयोजन करना कोरोना को बढ़ावा देगा। 

डॉ. जोशी ने कहा कि हम सबको ध्यान है कि गत वर्ष जनवरी माह में कोरोना का एक मरीज बाहर से भारत में आया था, तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह इतना भयंकर रूप लेगा। इसके बाद हम सबके सहयोग से मुख्यमंत्री (CM), चिकित्सा मंत्री (Medical minister) तथा इससे जुड़े सभी विभागों व संस्थाओं ने इसको रोकने के प्रभावी प्रयास किये।

डॉ. जोशी ने कहा कि इस संबंध में भारत सरकार (Government of India) व प्रदेश सरकार (State Government) की गाइडलाइन के अनुसार सभी व्यवस्थाएं अमल में लाई जायें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *