भाजपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ उद्घाटन

गुरुवार को जिले के रेनवाल कस्बा स्थित अशोका टावर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग (Central Training Department) के निर्देश पर नगर भाजपा (BJP) मंडल के कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर(two-day training camp) का शुभारम्भ किया गया।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग (Central Training Department) के निर्देश पर नगर भाजपा (BJP) मंडल के कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर(two-day training camp) का शुभारम्भ किया गया।
  • बूथ का कार्यकर्ता ही पार्टी का असली मुखिया.
  • कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीति का जमकर विरोध करें.
  • वंचित वर्ग को जोड़ने के लिए पार्टी को नए प्रयोग करने चाहिए.
  • भाजपा (BJP) कार्यकर्ता का समर्पण ही पार्टी की असली पूंजी.

विष्णु जाखोटिया

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

जयपुर। गुरुवार को जिले के रेनवाल कस्बा स्थित अशोका टावर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग (Central Training Department) के निर्देश पर नगर भाजपा (BJP) मंडल के कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर(two-day training camp) का शुभारम्भ किया गया। शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक (MLA) निर्मल कुमावत ,देहात अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव और मंडल अध्यक्ष गोपाल अजमेरा ने किया।

शिविर के प्रथम सत्र में विधायक निर्मल कुमावत ने भाजपा शासन में हुए विकास कार्यों को गिनाया और कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीति का जमकर विरोध करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर देहात अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने कहा कि बूथ का कार्यकर्ता ही पार्टी का असली मुखिया है। लिहाजा बूथ स्तर पर पार्टी संगठन को और मजबूत किया जाएगा।

शिविर के वर्ग गीत के बाद पूर्व अध्यापक बसंत शर्मा ने “हमारी कार्य पद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका” विषय पर अपने विचार रखे । उन्होंने कहा कि वंचित वर्ग को जोड़ने के लिए पार्टी को नए प्रयोग करने चाहिए। पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सीताराम बासनीवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं को धैर्य रखना चाहिए। कार्यकर्ता को समर्पित होना चाहिए ।

शिविर के द्वितीय सत्र में पूर्व उपप्रधान रुडमल यादव ने “हमारा विचार एवं परिवार विषय पर” पार्टी की रीति नीति से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। इसी सत्र में पार्टी के नगर महामंत्री लक्ष्मीकांत तोतला ने भाजपा (BJP) सरकार और कांग्रेस (Congress) सरकार की कार्यशैली में अंतर बताते हुए पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया।

इसके अलावा अध्यक्ष गोपाल अजमेरा ने नगर पालिका चुनाव में हुई हार पर चर्चा करते हुए कहा कि संवाद की कमी ही प्रमुख कारण रहा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता का समर्पण ही पार्टी की असली पूंजी होती है कार्यक्रम का संचालन कमल पाटनी ने किया।

इस अवसर पर निर्वाचित पार्षद उनके प्रतिनिधि बूथ प्रभारी ,बूथ अध्यक्ष, मंडल कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे शिविर में जय नारायण प्रजापत ,पीयूष बिड्सर, सांवरमल मेहरा ,नवाब अली खा,रमजान खान ,गायत्री खटना वलिया ,महेंद्र मारोठिया पार्षद नितिन शर्मा, अनिल स्वामी, पार्षद सीताराम कुमावत सहित बड़ी संख्या में भाजपा (BJP) पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी निभाई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *