421 नए किसान सेवा केंद्र एवं कृषि पर्यवेक्षक के नवीन पद स्वीकृत

कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश में 421 नए किसान सेवा केंद्र एवं कृषि पर्यवेक्षक (Agriculture Supervisor) के नवीन पदों की स्वीकृति जारी की है।
कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश में 421 नए किसान सेवा केंद्र एवं कृषि पर्यवेक्षक (Agriculture Supervisor) के नवीन पदों की स्वीकृति जारी की है। File Photo


जयपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश में 421 नए किसान सेवा केंद्र (Kisan Seva Kendra) एवं कृषि पर्यवेक्षक (Agriculture Supervisor) के नवीन पदों की स्वीकृति जारी की है।

कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया (Agriculture Minister Lalchand Kataria) ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में गत 15 सितम्बर को 1000 हजार नवीन कृषि पर्यवेक्षकों (Agriculture Supervisor) के पदों एवं मुख्यालयों का सृजन किया गया था। उसी क्रम में 421 ग्राम पंचायतों में नए किसान सेवा केंद्रों एवं कृषि पर्यवेक्षकों (Agriculture Supervisor) के पदों की स्वीकृति जारी की गई है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उन्होंने बताया कि इन नए केंद्रों के खुलने से किसानों को घर के नजदीक ही विभागीय सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ त्वरित एवं आसानी से मिल सकेगा।

कटारिया ने जिलावार जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर (Jaipur) जिले में 44, भरतपुर एवं सीकर में 28, झुंझुनूं में 25, अजमेर में 24, अलवर में 22, नागौर में 21, दौसा में 20, जोधपुर (Jodhpur) में 17, सवाई माधोपुर में 16, चूरू में 14 एवं कोटा में 13 किसान सेवा केंद्र मंजूर किए गए हैं।

इसी प्रकार डूंगरपुर एवं बारां में 12, बांसवाड़ा, बाड़मेर एवं बीकानेर में 11, जैसलमेर एवं करौली में 9, भीलवाड़ा, राजसमंद एवं टोंक में 8, हनुमानगढ़ में 7, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ एवं धौलपुर में 6, गंगानगर एवं बूंदी में 5, उदयपुर, जालोर एवं सिरोही में 4 तथा पाली जिले में 3 ग्राम पंचायतों में नए किसान सेवा केंद्र एवं कृषि पर्यवेक्षक (Agriculture Supervisor) के नवीन पदों की स्वीकृति जारी की गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *