RAS Exam- 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी की नवीन वर्गवार वर्गीकरण शुद्वि पत्र

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य (RPSC) एवं अधीनस्थ प्रतियोगी सेवाएं परीक्षा-2021 (RAS Exam- 2021) के तहत पदों के नवीन वर्गवार वर्गीकरण का शुद्वि पत्र जारी किया गया है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य (RPSC) एवं अधीनस्थ प्रतियोगी सेवाएं परीक्षा-2021 (RAS Exam- 2021) के तहत पदों के नवीन वर्गवार वर्गीकरण का शुद्वि पत्र जारी किया गया है।

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ प्रतियोगी सेवाएं परीक्षा-2021 (RAS Exam- 2021) के तहत पदों के नवीन वर्गवार वर्गीकरण का शुद्वि पत्र जारी किया गया है। जिसका अवलोकन अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर कर सकते हैं।

सचिव श्रीमती शुभम् चौधरी ने बताया कि आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ प्रतियोगी सेवाएं परीक्षा-2021 (RAS Exam) के कुल 988 पदों हेतु विज्ञापन दिनांक 20.07.2021 को जारी किया था। कार्मिक विभाग के पत्र दिनांक 6.09.2021 एवं  20.09.2021 द्वारा प्राप्त नवीन वर्गवार वर्गीकरण के अनुसार शुद्धि पत्र संख्या 4/2021-22 जारी कर वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा, 2020 भूगोल व होम साइंस (चाइल्ड डेवलपमेंट) की परीक्षा आयोजित:

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा मंगलवार को सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam), 2020 के ऎच्छिक विषय भूगोल व होम साइंस (चाइल्ड डेवलपमेंट) की परीक्षा का आयोजन किया गया।

भूगोल विषय की परीक्षा की प्रथम पारी में अभ्यर्थियों का कुल उपस्थिति प्रतिशत 29.62 तथा द्वितीय पारी में 29.57 रहा। होम साइंस (चाइल्ड डेवलपमेंट) परीक्षा की प्रथम पारी में 31.01 व द्वितीय पारी में 31.28 प्रतिशत अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा दी गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *