ऎतिहासिक मेहरानगढ़ किले की भव्यता देख कर बहुत अभिभूत हुए उपराष्ट्रपति, किले को राजस्थान की शान का स्वर्णिम प्रतीक बताया

सोमवार को जोधपुर के ऎतिहासिक मेहरानगढ़ किले की भव्यता देख कर उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू (Vice President Venkaiah Naidu) अभिभूत हुए ।
सोमवार को जोधपुर के ऎतिहासिक मेहरानगढ़ किले की भव्यता देख कर उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू (Vice President Venkaiah Naidu) अभिभूत हुए ।

जयपुर। सोमवार को उपराष्ट्रपति (Vice President) वैंकेया नायडू विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) के अवसर पर जोधपुर (Jodhpur) पहुंचे। जोधपुर के ऎतिहासिक मेहरानगढ़ किले (Mehrangarh Fort) की भव्यता देख कर उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू (Vice President Venkaiah Naidu) अभिभूत हुए ।

उपराष्ट्रपति (Vice President) वैंकेया नायडू का मेहरानगढ़ के जयपोल (Jaipol) पर मेहरानगढ़ बैंड द्वारा पारम्परिक राजस्थानी अंदाज़ में स्वागत किया गया। उनके स्वागत में शहनाई नोपत पर केसरिया बालम (Kesriya Baalm) , पनिहारी जैसे लोक गीत (Folk song) तथा संतूर वादन की प्रस्तुतियां दी गई। इसके बाद उपराष्ट्रपति ने मेहरानगढ़ के दौलत चौक और संग्राहलय (Museum) का भ्रमण किया। तत्पश्चात उन्होंने मेहरानगढ़ में बाड़मेर (Barmer) कलाकारों द्वारा घेर नृत्य, राजस्थान का पारम्परिक घूमर नृत्य (Ghoomar Dance) तथा लंगा कलाकारों की सुरीली प्रस्तुति का आनन्द उठाया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

अपनी फेसबुक पोस्ट में नायडू ने किले को राजस्थान की शान का स्वर्णिम प्रतीक बताया। किले को देखने के अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने लिखा है कि किले के अंदर स्थित शीश महल, फूल महल और जानकी महल, हमारे शिल्पकारों और कारीगरों की कलात्मक कारीगरी और उनके हुनर को दर्शाते हैं। उन्होंने लिखा कि किले की दीवार पर खड़े हो कर देखने पर जोधपुर शहर उतना ही विहंगम लगता है जितनी मनोरम किले के अंदर की सुंदरता है।

देश भर में स्थापत्य के अनेक अद्भुत नमूनों को देखने के बाद अपने अनुभव के आधार पर नायडू लिखते हैं कि ये स्थान हमेशा ही आपको अचंभित करते हैं। गहरे ज्ञान से भरा ये अनुभव नितांत शिक्षाप्रद रहा है। अपने फेसबुक पोस्ट में उपराष्ट्रपति ने भारत (India) की ऎतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत में रुचि रखने वाले पर्यटकों और यात्रियों से देश के ऎसे स्थानों को देखने का आग्रह किया है।

उपराष्ट्रपति (Vice President) मेहरानगढ़ में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात सर्किट हाउस जोधपुर पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान उपराष्ट्रपति के साथ राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) तथा उर्जा व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बुलाकी दास कल्ला (Dr. B. D. Kalla) साथ रहे। आयोजन के दौरान जोधपुर संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा, जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह, पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) जोस मोहन व अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी साथ रहे।

उल्लेखनीय है कि समस्त कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन ने कोविड प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना सुनिश्चित रखी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *