पटवारी भर्ती में सलेक्शन के नाम धोखाधडी: पटवारी भर्ती में सलेक्शन कराने के नाम पर लाखों की धोखाधडी, मुख्य अभियुक्त सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

पटवारी भर्ती में सलेक्शन कराने के नाम धोखाधडी (Fraud) करने के मामले में सामोद थाना पुलिस ने मुख्य अभियुक्त सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पटवारी भर्ती में सलेक्शन कराने के नाम धोखाधडी (Fraud) करने के मामले में सामोद थाना पुलिस ने मुख्य अभियुक्त सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जयपुर। पटवारी भर्ती (Patwari Recruitment) में सलेक्शन कराने के नाम धोखाधडी (Fraud) करने के मामले में सामोद थाना पुलिस (Samod Police Station) ने मुख्य अभियुक्त सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।

जिला पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण (District Superintendent of Police, Jaipur Rural) डॉ. राजीव पचार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 18.12.2022 को हाथनोदा निवासी परिवादी रामावतार ने थाने में एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरी पुत्रवधु प्रतियोगीता परीक्षा की तैयारी कर रही है। दिनांक 17.02.2020 को राज्य सरकार द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ती जारी की गई थी, जिसमें मेरी पुत्रवधु ने अपना आवेदन पत्र भरा था।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

दिनांक 03.10.2021 को रमेशचन्द गढ़वाल मेरे घर पर आया व मुझे कहा कि मैं आपकी पुत्रवधु का पटवारी परीक्षा में चयन करवा सकता हूं। मेरी राजस्थान राज्य कर्मचारी बोर्ड में अच्छी जानकारी है। मेरे दोस्त का जीजा उक्त विभाग में आई.ए. एस. अधिकारी है। मैने पहले भी कई लोगों का इनके द्वारा सरकारी विभागों में चयन करवाया है। रमेशचन्द ने अपनी बातों में विश्वास दिलवाने हेतु सोहनलाल मीणा से बात करवायी जिससे में रमेश चन्द गढवाल की बातो में पूर्ण विश्वास कर दिया तथा रमेश चन्द गढवाला की बातो में पूर्ण विश्वास कर दिया। इसके 10-15 दिन बाद रमेशचन्द ने फोन करके बताया की प्रत्येक व्यक्ति के पटवारी भर्ती हेतु 12 लाख रूपये देने होगें।

इसके पश्चात रमेशचन्द, राजकुमार, सुरेश कुमार व अजीत चौधरी ने पटवारी भर्ती परीक्षा के 10 दिन पश्चात अलग-अलग 8 अभ्यार्थियों को भोपावास स्थित ई-मिल सेन्टर पर बुलाया व सभी को फर्जी (Fraud) ओ. एम. आर. शीट देकर भरवाकर प्रत्येक अभ्यार्थियों के पास से 48 लाख 50 हजार रूपये ले लिए व ओ. एम. आर. शीट अपने साथ ले गये व कहा कि हम असली ओ. एम. आर. शीट निकालकर के उसकी जगह इन ओ. एम. आर. सीटों को रख देगें। इसके बाद दिनांक 25.02.2022 को पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम आया तो किसी भी अभ्यार्थी का चयन नही हुआ। जिनसे दिये हुए रूपये मांगे तो देने से मना कर दिया व धमकाया,आदि। इस पर अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

सामोद थानाधिकारी पूजा पुनिया ने बताया टीम ने अनुसंधान पूर्ण कर अभियुक्तगणों के विरूद्ध अपराध प्रमाणित पाया जाने पर रमेशचन्द निवासी रावपुरा थाना अमरसर, राकेश कुमार निवासी खेतडी , अजीत चौधरी निवासी चीथवाड़ी थाना सामोद जिला जयपुर व राजकुमार निवासी भोपावास जयपुर को गिरफ्तार किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *