दूदू में शामिल करने की बात पर 20 मार्च को रेनवाल रहेगा पूर्णतया बंद, नगरपालिका परिसर में हुई संघर्ष समिति की बैठक

दूदू में शामिल करने की बात पर  20 मार्च को रेनवाल (Renwal) रहेगा पूर्णतया बंद,  नगरपालिका परिसर में हुई संघर्ष समिति की बैठक !
दूदू में शामिल करने की बात पर 20 मार्च को रेनवाल (Renwal) रहेगा पूर्णतया बंद, नगरपालिका परिसर में हुई संघर्ष समिति की बैठक !

जयपुर। नवगठित दूदू (Dudu) जिले में रेनवाल (Renwal) को शामिल करने की सरकार की मंशा से रेनवाल तहसील के नागरिको का गुस्सा अब बढता ही जा रहा है। किसी भी सूरत में दूदू में शामिल नही होने की अपनी मंशा रेनवाल के लोगो ने राज्य सरकार को 8 माह पूर्व ही जोरदार तरीके से विरोध दर्ज कराते हुये दर्शा दी थी ।

उसी समय रेनवाल (Renwal) को जिला बनाने की अपनी मांग रखते हुये राज्य सरकार को रेनवाल तहसील की आम जनता की भावना से अवगत भी करा दिया था। लेकिन सरकार ने रेनवाल को जिला नही बना कर यहाॅ की आम जनता से भेदभाव तो किया है साथ ही नवगठित जिले दूदू जो 90 किमी दूर है उसमें रेनवाल तहसील को जोडने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

नवगठित जिले दूदू में रेनवाल (Renwal) तहसील को जोडने की बात के खिलाफ अब रेनवाल के जनप्रतिनिधि,व्यापार मण्डल,सामाजिक एवं राजनैतिक संगठनो ने मिलकर अपने संघर्ष को तेज कर दिया है। राज्य सरकार को चेतावनी देते हुये संघर्ष समिति के द्वारा कल 20 मार्च को रेनवाल पूर्णतया बंद रखने का आह्वान किया गया है। नगरपालिका सभागार में आयोजित मिटिंग में सभी ने संघर्ष में अपना पूरा समर्थन देते हुये 20 मार्च को रेनवाल बंद (Renwal Closed) का आह्वान किया है।

नगरपालिका सभागार में आयोजित मिटिंग में पालिकाध्यक्ष अमित ओसवाल, प्रधान प्रतिनिधि गिरधारी बरूड, व्यापार महासंघ अध्यक्ष अशोक असावा, महामंत्री बनवारीलाल कुमावत, खुदरा-किराना व्यापार मण्डल अध्यक्ष रामगोपाल गोयल, प्रतिपक्ष नेता एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष सीताराम बासनीवाल, नगर भाजपा उपाध्यक्ष राजेश रावत, वार्ड पार्षद धर्मेन्द्र बाजडोलिया, ओमप्रकाश रेगर,‌ भाया तेली, श्रवण धायल, पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष अभिनयप्रकाश शारदा, कमलेश बांगडवा, प्रमुख व्यापारी एवं कपडा व्यापार मण्डल समिति अध्यक्ष मालीराम कुमावत, मुकेश रांवका, सदीक बिसायती, लक्ष्मण ताकर सहित सभी ने रेनवाल बंद को समर्थन देते हुये आंदोलन को तेज करने की बात कही है ।

सोमवार 20 मार्च को सुबह 9 बजे से कबूतर निवास पर आम मिटिंग का आयोजन किया गया है जिसमें आगे की रणनीति तय होगी। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट )

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *