एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की रक्षा बंधन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिनमे वे अपने भाई को राखी बांध रही है। आज पूरे देश में भाई बहन के बीच अटूट प्रेम का त्यौहार रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) बड़े धूम धाम से मनाया गया। रक्षा बंधन पर बहनो ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बाँध भाइयों से रक्षा का वचन लिया।
भाइयों की कलाई पर राखी बांधते हुए फोटोज सोशल मीडिया पर लोगो द्वारा जमकर पोस्ट की जा रही है। रक्षाबंधन के त्योहार (Festival) की धूम बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री में भी देखी जा रही है। कई सेलेब्रिटीज़ (Celebrities) ने राखी बांधते हुए अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।
बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) की एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Actress Urvashi Rautela) ने भी सोशल मीडिया पर रक्षा बंधन पर राखी बांधते हुए अपनी खूबसूरत तस्वीरें अपने फैंस के लिए शेयर की है। इन तस्वीरों में वे अपने भाई यशराज को राखी बांधते हुए देखी जा सकती हैं। उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने अपनी इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों भाई-बहन एक सोफे पर बैठे हुए हैं और एक्ट्रेस अपने भाई को टीका लगा रही हैं और उन्हें राखी बांध रही हैं।
उर्वशी रौतेला की ये तस्वीरें उनके फैंस को खूब भा रही हैं और वे उनकी इस पोस्ट पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने इन्हें पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, “आप हमेशा मेरे लिए रहेंगे @yashrajrautela और मैं हमेशा आपके लिए रहूंगी । आप सभी भाइयों और बहनों को #रक्षाबंधन की शुभकामनाएं, हर गुजरते साल के साथ आपका रिश्ता और मजबूत होता जाए! एक भाई और बहन के बीच शाश्वत प्रेम और बंधन का जश्न मनाने के लिए एक खूबसूरत दिन”।
रक्षा बंधन के पावन पर्व पर पोस्ट की गई उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Post) की इस पोस्ट को कुछ ही देर में 5 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं। उनकी ये तेजी से वायरल हो रही है। लोग उनकी तस्वीरों पर ‘क्यूट’ और ‘ब्यूटीफुल’ जैसे कमेंट कर रहे हैं। एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही रणदीप हुडा के साथ वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश में नजर आएंगी।