
जयपुर। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने मंगलवार की शाम चौमूं पैलेस होटल (Chomun Palace Hotel) में प्रेस वार्ता के दौरान एनजी लहंगाज (NG Lehengas) द्वारा कम बजट में तैयार किया गया दुल्हन लहंगा पैकिंग लांच की।
एनजी लहंगाज की एम डी नूतन सुधीर गोयल ने बताया कि एनजी लहंगाज (NG Lehengas) ने अमीरों की दुल्हन सजाने के साथ गरीब परिवार की दुल्हन को भी सजाने का वादा किया था । इसी वादे के तहत आज एनजी लहंगाज ने गरीब दुल्हनों के लिए कम बजट का दुल्हन लहंगा (Bridal lehenga) पैकिंग लॉन्च किया है।


उन्होंने बताया कि लहंगे का किट मात्र ₹951 में उपलब्ध करवाया जाएगा। इस किट में लहंगे के साथ आर्टिफिशियल जूलरी, मैचिंग पर्स, लटकन, मैचिंग सेट, बिंदी, सिंदूर मेकअप का सामान भी इसी बजट में दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस पहले लहंगा पैकिंग को बाबा श्याम के दरबार में चढ़ाया जाएगा। लहंगे की लॉन्चिंग के अवसर पर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने कहा कि अब हर दुल्हन सजेगी।