
Mouni Roy Engaged: बॉलीवुड में इन दिनों सगाई और शादियों का काफी दौर चल रहा है। हाल ही में बॉलीवुड एवं पंजाबी सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने शादी की है। नेहा कक्कड़ व रोहनप्रीत (Rohanpreet) की शादी की फोटो एवं वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है । नेहा कक्कड़ की शादी के बाद अब नागिन फैम मौनी रॉय (Mouni Roy) की भी सगाई की चर्चाएं सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई हैं और आए भी क्यों नहीं मौनी राय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसी फोटो साझा की है, जिसके बाद से उनके फैंस पूछ रहे हैं कि क्या आपने सगाई कर ली है?
डायमंड रिंग से फ्लॉन्ट करती नज़र आई Mouni Roy:-
इस फोटो में मौनी राय (Mouni Roy) अपनी अंगुली में एक डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं। यही नहीं उन्होंने जो वाइट ड्रेस पहन रखी है वह भी किसी सगाई समारोह जैसी नहीं लगती।मौनी रॉय की इस फोटो का असली माजरा उनके कैप्शन से ही समझ में आ जाता है। लेकिन फैंस तो फैंस हैं उन्होंने फोटो देखी नहीं कि बिना कैप्शन देखें इस पूरे माजरे को सगाई और शादी समारोह से जोड़ कर देख लिया ।


दरअसल, सफेद कपड़ों में मौनी रॉय (Mouni Roy) जिस रिंग को फ्लॉन्ट कर रही हैं, वो सगाई वाली नहीं हैं। वे इस पोस्ट के सहारे एक ब्रांड को प्रमोट कर रही थी । यह ब्रांड एंगेजमेंट रिंग्स बनाने के लिए जाना जाता है। ऐसे में सोशल मीडिया पर कई फैंस गलतफहमी के शिकार हो गए और उन्होंने इसे उनके सगाई से जोड़कर देखना शुरू कर दिया।