नये साल की शुरुआत की सबसे पसंदीदा जगह रही ये; हजारों की संख्या में पहुंचे लोग यहाँ, सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबंद

नये साल (New Year) की शुरुआत की सबसे पसंदीदा जगह रहा नांगल भरड़ा का सामोद पर्वत स्थित वीर हनुमान मंदिर।
नये साल (New Year) की शुरुआत की सबसे पसंदीदा जगह रहा नांगल भरड़ा का सामोद पर्वत स्थित वीर हनुमान मंदिर।

जयपुर। नये साल (New Year) की शुरुआत की सबसे पसंदीदा जगह रहा नांगल भरड़ा का सामोद पर्वत स्थित वीर हनुमान मंदिर (Veer Hanuman Mandir)। जहां वीर हनुमान के दर्शनों के लिए शनिवार को भारी भीड़ उमड़ी। भारी भीड़ को देखते हुए तो ऐसा लगा की नये साल की शुरुआत के लिए सबसे पसंदीदा स्थान (Hot Destination) वीर हनुमान मंदिर ही रहा। जहाँ हजारों की संख्या में लोग पहुंचे।

नये साल (New Year) का पहला दिन लोगों ने अपने तरीके से मनाया। नया साल किसी ने घर में ही अपने परिवार के साथ मनाया तो किसी ने अपने दोस्तों व रिश्तेदारों संग। वही दूसरी ओर सरकारी व प्राइवेट कार्यालयों में काम करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का पहला दिन रामा श्यामा में निकला।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

वही कुछ ने नए साल (New Year) के पहले दिन की शुरुआत अपने दोस्तों के साथ छोटी छोटी पार्टी करके की तो किसी से पिकनिक पैलेस पर एन्जॉय करके की।

नए साल (New Year) की शुरुआत भले ही कुछ लोग होटलों ,क्लबों व पार्टियों में एन्जॉय करके करते हो लेकिन आज भी हिन्दुस्तान में अधिकांश लोग नए साल की सुबह की शुरुआत अपने आराध्य के दर्शनों के साथ ही करना पसंद करते है। इसका उदाहरण आज नांगल भरड़ा स्थित सामोद पर्वत (Samod Parvat) पर वीर हनुमान मंदिर (Hanumaan Mandir) में देखने को मिला।

जहाँ अल सुबह से ही वीर हनुमान के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहा। हालात ये थे कि नांगल भरड़ा के सामोद पर्वत पर वीर हनुमान (Hanuman Mandir) के दर्शनों के लिए सीढ़ियों में श्रद्धालुओं रेलम पेल दिन भर लगी रही। श्रद्धालुओं को हनुमान के दर्शनों के लिए भरी सर्दी में पसीने बहाने पडे।

लोगो का कहना था कि इतनी भीड़ नए साल के कारण है। लोग अपने नये साल (New Year) की शुरुआत भगवान (God) के दर्शनों के साथ करना ही पसंद करते है। भारी भीड़ के चलते श्रद्धालुओं को दर्शनों में एक से डेढ़ घंटे का समय लगा। वही मंदिर समिति व प्रशासन के बेहत्तर प्रबंधन के चलते लोगो को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।

वीडियो के माध्यम से देखे पूरी खबर…

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *