टाइगर के आने से लोगों की रुकी सांसें: लोगों सहित कार को खींच ले गया, अचानक आया दूसरा टाइगर फिर हुआ कुछ ऐसा…

टाइगर (Tiger) कार में बैठे लोगों सहित कार को खींच ले गया, दूसरा टाइगर आया तो  रुक गई सांसे !
टाइगर (Tiger) कार में बैठे लोगों सहित कार को खींच ले गया, दूसरा टाइगर आया तो रुक गई सांसे !

जंगली जानवरों (Wild Animals) से किसको डर नहीं लगता है। चाहे हम घर में हो या फिर गाडी में। वो भी जब नाम शेर या टाइगर (Tiger) का हो। सोचो कभी ऐसा हो आप गाडी में जंगल से गुजर रहे हो और शेर (Lion) या (Tiger) टाइगर आपकी गाडी के पास आ जाए। आपकी गाडी (Car) चाहे कितनी भी मजबूत हो आपकी सिटी पीटी गुम हो जायेगी और आप भगवान को सहायता के लिए याद करने से नहीं चूकोगे।

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है। वीडियो (Video) में एक टाइगर (Tiger) अपने जबड़े से कार के पीछे वाले बम्फर को खींच रहा है। टाइगर अपनी इस कोशिश में कुछ हद तक कामयाब भी हो जाता है। वह कार को करीब 3 से 4 फीट तक अपने जबड़े से पीछे खींच लेता है। वह काफी देर तक गाड़ी को खींचता रहता है तभी थोड़ी देर में एक और टाइगर आ जाता है। पहले एक फिर दूसरे टाइगर के आ जाने पर कार में बैठे लोगो की साँसे रुक सी जाती है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने अकाउंट से शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है कि बाघ को पता है कि महिंद्रा कंपनी की गाड़ियां डिलीशियस होती हैं। आनंद महिन्द्रा ने आगे लिखा कि ‘यह दृश्य ऊटी से मैसूर जाने वाली सड़क पर थेप्पकाडु के पास देखा गया।’ वीडियो में जिस कार को बाघ (Tiger) खींच रहा है, ‘वह महिंद्रा की जाइलो कार है। इसलिए मुझे लगता है कि मुझे आश्चर्य नहीं है कि वह इसे चबा रहा है। शायद मेरी तरह वह भी मानता है कि महिंद्रा कारें डिलीशियस हैं.’ सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

यह वीडियो करीब डेढ़ मिनट का है। बताया जा रहा है कि कार में छह लोग सवार थे। जो टाइगर (Tiger) की इस हरकत को देखकर रोमांचित हो रहे थे। वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि कार की बैटरी अचानक डिस्चार्ज हो गई थी। जिसके वजह से वो स्टार्ट नहीं हो रही थी।

वायरल हो रहे वीडियो को पांच लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है जबकि 25 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। लोग वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *