Viral Video: चलती बाइक पर प्रेमियों की दीवानगी का वायरल वीडियो!

चलती बाइक पर प्रेमियों की दीवानगी का वायरल वीडियो!
चलती बाइक पर प्रेमियों की दीवानगी का वायरल वीडियो!

जयपुर। कहते है प्रेमियों (Lovers) पर इश्क़ की दीवानगी जब सर चढ़कर बोलती है तो न भूख का पता चलता और ना प्यास का। यही नहीं फिर प्यार करने वाले भीड़ देखते है न एकांत। प्रेमियों की दीवानगी का ऐसा ही एक वीडियो (Video) सामने आया है जिसमे प्रेमियों (Lovers) को न अपनी जान की परवाह है और ना ही किसी और की।

आज तक आपने फिल्मो में बाइक पर सवार प्रेमी युगल (Lovers) को गाने गाते मौज मस्ती करते देखा होगा। लेकिन ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है। जिसमे बाइक पर सवार प्रेमी युगल फ़िल्मी स्टाइल में राइडिंग कर रहे है। वीडियो में चलती बाइक (Bike) की टंकी पर बैठी लड़की अपने प्रेमी से अपोजिट चिपककर बैठी नजर आ रही है जो किसी फ़िल्मी सीन से कम नहीं है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

वीडियो अपलोड करने वाले ने वीडियो पर लोकेशन भी डाली है जिसमे लिखा गया है भोपाल (Bhopal) वीआईपी रोड। इसका मतलब यह वीडियो मध्य्प्रदेश की राजधानी भोपाल की वीआईपी रोड का है।

इस वीडियो को पीछे से आ रहे कार चालक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। जिसमे प्रेमिका पेट्रोल की टंकी पर बैठी हुए है। कपल (Lovers) एक दूसरे से कस कर चिपके हुए है। यह वीडियो फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया है जो अब तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है।

इस वीडियो पर हर कोई यही कहेगा ऐसी दीवानगी भी क्या जो अपनी जान पर बन जाए। ऐसे स्टंट कई बार दुर्घटना के कारण बन जाते है।

VIP Road

Wah Kya Scene Hai… 😂

The Bhopali Page ਵੱਲੋਂ ਇਸ ਦਿਨ ਪੋਸਟ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਸੋਮਵਾਰ, 6 ਸਤੰਬਰ 2021

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *