देवों के देव महादेव के एक्टर मोहित रैना ने शादी कर सबको चौंकाया; रोमांटिक फोटोज की शेयर

मोहित रैना (Mohit Raina) ने अदिति (Aditi) संग सात फेरे लिए हैं।
मोहित रैना (Mohit Raina) ने अदिति (Aditi) संग सात फेरे लिए हैं। Photos : @merainna

टीवी सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ (Devon Ke Dev Mahadev) के एक्टर मोहित रैना (Actor Mohit Raina) ने सीक्रेट मैरिज कर फैंस को नए साल के पहले दिन बड़ा तोहफा दिया है। मोहित रैना द्वारा सीक्रेट मैरिज करने पर फैंस झटका भी लगा है। मोहित रैना ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं।

मोहित रैना (Mohit Raina) ने साल 2022 के पहले दिन फैंस को अपनी सीक्रेट वेडिंग के बारे में बताकर बड़ा झटका दे डाला है। मोहित ने अदिति (Aditi) संग सात फेरे लिए हैं।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

मोहित रैना (Mohit Raina) ने शादी की तस्वीरें अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर की है। उन्होंने पोस्ट लिखकर अपने और अदिति के नए जीवन के लिए आशीर्वाद मांगा है। जिसके बाद से एक्टर के फैंस उनकी शादी की फोटोज पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

मोहित रैना की सीक्रेट वेडिंग (Secret Wedding) की फोटोज सामने आने के बाद फैंस एक्टर (Actor) के पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं कि नए साल पर सरप्राइज कर दिया।

मोहित रैना (Mohit Raina) ने व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी हुई है, वहीं दुल्हन (Bridal) अदिति ने पेस्टल रंग का लहंगा पहना है। मोहित और अदिति दोनों शादी के जोड़े में बड़े सुन्दर दिख रहे है।

मोहित की शादी की ये फोटोज सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रही है। अब तक इन फोटोज को लाखों की संख्या में लोग देख चुके है। करण जोहर , दिया मिर्जा सहित कई सेलेब्रिटीज़ ने भी उन्हें बधाई दी है।

मोहित रैना (Mohit Raina) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने देवों के देव महादेव में भगवान शिव (Loard Shiva) का किरदार निभाया था। भगवान शिव के किरदार में उन्हें लोगों ने काफी पसंद किया है। मोहित ने फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में विक्की कौशल के साथ काम किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *