जयपुर। आयुक्तालय के शास्त्रीनगर थाना (Shastrinagar Police Station) पुलिस (Police) ने महिला को शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म (Rape) कर फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर)(Deputy Commissioner of Police Jaipur) परिस देशमुख ने बताया कि थाना शास्त्रीनगर में महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू की। उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर-II) धर्मेन्द्र सागर के निर्देशन में अतुल साहु ,सहायक पुलिस आयुक्त वृत शास्त्रीनगर जयपुर (उत्तर) के सुपरविजन में दिलीप सिंह शेखावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना शास्त्रीनगर जयपुर उत्तर के नेतृत्व में अर्जुनलाल, मोहम्मद जाहिद , सुणाराम कानि. , राकेश कुमार कानि. की टीम गठित की गई।
उन्होंने बताया कि गठित टीम के सहयोग से दुष्कर्म (Rape) कर फरार हुए आरोपी राजु अली पुत्र जब्बार अली निवासी गांव हटीण्डा शिविर पाड़ा पुलिस थाना चांचोल जिला मालदा (पश्चिम बंगाल) हाल- किरायेदार म.न. 10. मजीद भाई का मकान बड़ी मस्जिद परकोटे वाली गली पुलिस थाना जालुपुरा जयपुर को पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया। उन्होंने ने बताया कि प्रकरण में अनुसंधान जारी हैं।