- उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराना (Abhishek Surana) (आईएएस ) ने ग्राम पंचायत डोला का बास एवं विमलपुरा का निरीक्षण किया.
जयपुर । चौमूं उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराना (Abhishek Surana) (आईएएस) द्वारा नगरपालिका चौमूं व पंचायत समिति गोविन्दगढ में डोनेट मास्क अभियान की शुरूआत की गई। जिसमें अपील की गई है कि स्वंयसेवी संस्थाओं एवं इच्छुक दानदाता मास्क बनाकर पंचायत समिति गोविन्दगढ व नगरपालिका चौमूं में स्थित मास्क दान पात्र में मास्क दान कर सकते है।
दानदाताओं से अपील की गई है वे अच्छी क्वालिटी के मास्क दान करे जिसे कि जरूरतमंदो को ये मास्क बांटे जा सके क्योंकि इस कोरोना काल मे कोरोनो से बचाव ही उपचार है। दानदाताओ से प्राप्त मास्क जरूरतमंद लोगो को नगरपालिका एवं पंचायत समिति प्रशासन द्वारा बाटे जाएंगे।
उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराना (Abhishek Surana) (आईएएस ) ने ग्राम पंचायत डोला का बास एवं विमलपुरा का निरीक्षण किया :-
गुरुवार को ग्राम पंचायत डोला का बास एवं विमलपुरा में अभिषेक सुराना (Abhishek Surana) (आईएएस), उपखण्ड अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया एवं निरीक्षण पश्चात अधिकारी, कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। ग्राम पंचायत डोला का बास एवं विमलपुरा के निरीक्षण पश्चात नरेगा में लेबर को 100 दिन रोजगार देने के लिए निर्देशित किया। केन्द्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं यथा नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, एम पी, एमएलए लेड आदि के कार्यो की समय से क्रियान्विति के निर्देश दिए गए।
पंचायतो में निजी आय के स्त्रोतों को बढावा देने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। रा. उ. प्रा. विद्यालय गौरी का बास संस्था प्रधान को निर्देश दिया कि बच्चों को उनकी रूचिअनुसार अपने क्षेत्र में आगे बढने के अवसर दिए जाए। उपस्वास्थय केन्द्र में चिकित्साकर्मियों को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में सभी धात्री महिलाओं एवं बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण करवाया जाने हेतु निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत सरपंच को ग्राम पंचायत क्षेत्र में सरकारी भूमि को अतिक्रमण रहित रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए बताया । साथ ही सरपंच ग्राम पंचायत को नामान्तरण समय से दर्ज करवाने व गांव के लोगो को आपसी सहमति से बंटवारा करवाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बताया।