- तीन पिस्टल, दो मैग्जीन, तीन जिन्दा कारतूस मय लग्जरी वाहन स्कॉर्पियो व 75 ग्राम स्मैक बरामद.
जयपुर। जोधपुर ग्रामीण के पुलिस थाना बाप ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुखबीर की सूचना पर तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफतार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार (Illegal Weapons) तीन पिस्टल, दो मैग्जीन. तीन जिन्दा कारतूस मय लग्जरी वाहन स्कोर्पियो व 75 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद करने में सफलता प्राप्त की ।
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर गामीण राहुल बारहट ने बताया कि जिले में हो रहे पंचायत चुनाव के मध्यनजर अवैध मादक पदार्थ व हथियार स्पलायर्स के सक्रिय होने की संभावना को देखते हुए बदमाश, वांछित अपराधियों व स्पलायरों की धरपकड के निर्देश सभी थानाधिकारियो को दिये गये थे।
जिस पर दीपक कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, फलोदी व पारस सोनी, वृताधिकारी, वृत फलोदी के निकट सुपरविजन में हरिसिह राजपुरोहित, थानाधिकारी पुलिस थाना बाप मय जाता के द्वारा 8 अक्टूबर को थानाधिकारी बाप को मुखबीर व तकनीकी संसाधनों के आधार पर जानकारी मिली कि वाछित अभियुक्त अनिल जालूवाला व उसके साथी जालूवाला से कानपुर होते हुए बाप में कानासर चोराहा होकर रणिसर पडियाल की तरफ जा रहे है जिनके पास अवैध हथियार (Illegal Weapons) है।
उक्त सूचना पर थानाधिकारी मय जाब्ता बाप कानपुर रोड पर नाकाबंदी कर एक बिना नंबरी स्कॉर्पियो गाडी को रूकवाने का प्रयास किया। लेकिन बदमाश नाकाबंदी तोडकर गाडी भगाकर ले जाने लगा जिस पर पुलिस टीम ने बड़ी सूझ बूझ से पुलिस वाहन को आगे लगाकर स्कोर्पियो गाडी को कब्जा में लिया। इस पर बदमाश गाडी से उतर कर भागने लगे जिनमें से दो अभियुक्तों को मौके पर ही दस्तयाब कर लिया । जबकि दो बदमाश भागने में सफल हो गये जिस पर पुलिस टीम ने कोर्डन लगाकर एक अभियुक्त को खेतो से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस ने बताया कि बदमाशों से अवैध हथियार (Illegal Weapons) तीन पिस्टल, दो मैग्जीन,तीन जिन्दा कारतूस मय स्कोर्पियो व वाहन में से 75 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद कर अभियुक्त अनिल गोदारा पुत्र शंकरलाल, जाति विश्नोई, उम्र 25 साल, निवासी जालुवाला, पुलिस थाना नोखा, जिला जैसलमेर, प्रेम पुत्र रामरखराम, जाति विश्नोई, निवासी जालोडा व बुधाराम पुत्र अर्जुन राम, जाति विश्नोई, निवासी मूलराज लोहावट को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आर्मस एक्ट व एनडीपीएस एक्ट मे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। पुलिस कॉम अवैध मादक पदार्थ स्मैक व हथियार कारोबार करने वाले बड़े नेटवर्क का खुलाशा होने की संभावना है।