खाटू श्याम मेला: पिछले साल हुए हादसे के बाद प्रशासन ने इस बार व्यवस्थाओं में किए कई बदलाव, 4 मार्च तक रींगस से खाटू तक 17 किलोमीटर मार्ग रहेगा नो व्हीकल जोन

रींगस के खाटूश्याम जी स्थित बाबा श्याम का लख्खी मेला (Khatu Shyam Mela) 22 फरवरी बुधवार से शुरू हो गया है जो 4 मार्च तक चलेगा।
रींगस के खाटूश्याम जी स्थित बाबा श्याम का लख्खी मेला (Khatu Shyam Mela) 22 फरवरी बुधवार से शुरू हो गया है जो 4 मार्च तक चलेगा।

जयपुर। रींगस (Ringus) के खाटूश्याम जी (Khatushyam Ji) स्थित बाबा श्याम का लख्खी मेला (Khatu Shyam Mela) 22 फरवरी बुधवार से शुरू हो गया है जो 4 मार्च तक चलेगा। इस बार मेले में प्रशासन को 30 लाख के करीब श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इतनी भीड़ की सम्भावना के चलते प्रशासन ने भी हर पहलू के देखते हुए सभी विभागों के समन्वय से जोरदार तैयारी की है जिससे कोई हादसा ना हो। पिछले साल हुए हादसे के बाद इस बार प्रशासन ने व्यवस्थाओं में कई बदलाव किए हैं। यदि आप भी खाटू श्याम मेले में आने प्लान कर रहो हो तो इन बदलावों को जरूर जानले।

अबकी बार बाबा श्याम के श्रद्धालुओं व बाबा के बीच पारदर्शी शीशा रहेगा। श्रद्धालुओं को चलते-चलते ही बाबा के दर्शन होंगे। खाटू में प्रवेश के लिए मंडा रोड को वाहनों के लिए अधिकृत किया गया है वहीं रींगस वाले रास्ते से पदयात्री ही आ सकेंगे।
मंदिर से पहले तोरण द्वार के पास ही पार्किंग स्थल है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

यहां से मंदिर की मुख्य 14 लाइनों तक पहुंचने में ढाई से 3 घंटे लगेंगे। प्रशासन ने जिग जेग की व्यवस्था खत्म कर 14 प्रवेश लाइन बनाई है। लाइन के बीच में ही प्रसाद चढाने के लिए 30 पॉइंट बनाए गए है । इन लाइन में प्रवेश करते ही 3 से 5 मिनट में बाबा के दर्शन हो जाएंगे। इस दौरान 7 सेकंड बाबा के दीदार करने का मौका मिलेगा। इस बार मंदिर से 300 मीटर पहले निर्धारित स्थान पर निशान चढ़ा पाएंगे। लखदातार मैदान से मंदिर तक 40 फीट चौड़ा पैदल मार्ग रहेगा।


लखदातार ग्राउंड से आने वाली तीन लाइनों को चार कर दिया गया है। 75 फिट एंट्रेंस गेट पर 14 लाइनों में तब्दील होगी। लाइनों के बीच में 8 फीट का स्पेस है। दर्शन के बाद एग्जिट दो रास्तों से होगा नई लाइनों में दर्शनों के लिए लगने वाले श्रद्धालुओं को कला भवन के पास निकाला जाएगा तो वही पुरानी 4 लाइनों का एग्जिट कबूतर चौक की तरफ रहेगा।
वही दिव्यांग और बुजुर्गों की अलग-अलग लाइन बनाई गई है। इनके लिए एक पोर्टल भी बनाया गया है जिस पर रजिस्ट्रेशन करवाकर दर्शन के लिए टाइम लिया जा सकेगा।

मेले (Khatu Shyam Mela) में डीजे पर बैन रहेगा लेकिन पुराने वाद्ययंत्र जैसे ढोलक और मंजीरे के साथ-साथ भजन करते हुए श्रद्धालु जा सकेंगे। होटल व धर्मशाला में भजन कार्यक्रम में भी गाइडलाइन की पालना करनी होगी।

खाटू आने वाली गाड़ियां मंडा मोड़ होते हुए पार्किंग की तरफ जाएगी। दर्शन के बाद लौटने वाले भक्तों की गाड़ियों को चौमूं पुरोहितान ,बाईपास शाहपुरा होते हुए एन एच 52 से निकाला जाएगा। वही पार्किंग स्थल पर 100 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। 22 फरवरी से 4 मार्च तक रींगस से खाटू तक 17 किलोमीटर मार्ग नो व्हीकल जोन रहेगा। मेले (Khatu Shyam Mela) में श्रद्धालुओं के लिए 500 अस्थाई टॉयलेट की व्यवस्था की गई है। वहीं चार वाटर फिल्टर मशीन लगाई गई है। हर मशीन रोज 50 हजार पैकेट पैक कर सकती है।

सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मेले (Khatu Shyam Mela) में 4000 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं करीब 1000 निजी गार्ड एवं 2500 स्वयंसेवक रहेंगे। इआरटी व एसडीआरएफ की टीम भी मोर्चा संभालेगी। मेले में 67 डॉक्टर और 324 नर्सिंग कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है 24 घंटे में मेडिकल स्टाफ मौजूद रहेगा। मेले में करीब डेढ़ दर्जन ड्रोन व 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

जिला कलेक्टर (District Collector) अमित यादव व पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) करण शर्मा लगातार मेले (Khatu Shyam Mela) की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से संपूर्ण जिम्मेदारी एएसपी रतनलाल भार्गव व मेले की देखरेख की जिम्मेदारी मेला मजिस्ट्रेट प्रतिभा वर्मा ने संभाल रखी है। सहायक मेला मजिस्ट्रेट विपुल चौधरी के साथ संपूर्ण जिले के उपखंड अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व बड़े अधिकारियों को सहायक ड्यूटी मजिस्ट्रेट अधिकारी लगाया गया है। इनकी देखरेख में संपूर्ण मेला 8 भागों में विभाजित किया गया है। संपूर्ण मेले की पल-पल की गतिविधि पर डेड दर्जन ड्रोन केमरो व 300 से अधिक सीसीटीवी केमरो से नजर रखी जायेगी ।

पुलिस (Police) प्रशासन ने स्थानीय लोगों को पहचान पत्र के आधार पर उन्हें अपने गंतव्य तक आने-जाने दिया जाएगा। पुलिस ने 8 सेक्टरों का एक मैप भी जारी किया है। मेले (Khatu Shyam Mela) के लिए जयपुर -रेवाड़ी – जयपुर (Jaipur) एक स्पेशल ट्रैन भी लगाई गई है जो 25 फरवरी से चलेगी।

जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने बताया कि इस बार बाबा श्याम मेले में जिला प्रशासन एवम् श्री श्याम मंदिर कमेटी, खाटूश्यामजी ने नवाचार करते हुए दिव्यांगजनों ( 40 प्रतिशत से अधिक) और वृद्धजनों (70 वर्ष से अधिक) की सुगम-दर्शन व्यवस्था के लिए पृथक लाईन बनाई है एवं इसके नि:शुल्क पंजीकरण के लिए ऑनलाईन पोर्टल शुरू किया है इसके लिए सभी दिव्यांजन और वृद्धजन https://online.shrishyammandir.com/ पर विजिट करके अपना नि: शुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं तथा पंजीकरण टिकट की सॉफ्ट कॉपी या हार्ड कॉपी साथ लानी होगी तथा दिव्यांगजनों को मेडिकल सर्टिफिकेट एवं वृद्धजनों को एक फोटो पहचान पत्र साथ लाना होगा नहीं तो प्रवेश निषेध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सॉफ्टवेयर ट्रूकवर कंपनी द्वारा सीएसआर के तहत विकसित किया गया है।

वीडियो के माध्यम से देखे पूरी खबर…

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *