सोशल मीडिया पर सैंकड़ो युवतियों एंव महिलाओं से अश्लील चैटिंग, विडियो कॉल करने वाला गिरफ्तार

 जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने सोशल मीडिया (social media) वाट्सअप Whatsapp) पर सैंकड़ो युवतियों एंव महिलाओं से अश्लील चैटिंग, विडियो कॉल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने सोशल मीडिया (social media) वाट्सअप Whatsapp) पर सैंकड़ो युवतियों एंव महिलाओं से अश्लील चैटिंग, विडियो कॉल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के गोविंदगढ़ थाना पुलिस (Govindgarh Police Station) ने सोशल मीडिया (social media) वाट्सअप (Whatsapp) पर सैंकड़ो युवतियों एंव महिलाओं से अश्लील चैटिंग, विडियो कॉल (Video Call) करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सैंकड़ो महिलाओं व युवतियों को अश्लील मैसेज / चैटिंग विडियो कॉल (Video Call) कर प्रताड़ित करने का आदी बताया जा रहा है। पुलिस (Police) ने आरोपी को लोहा मंडी रोड थाना हरमाड़ा (Harmada) जिला जयपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी महिला को एक वर्ष से परेशान कर रहा था।

जिला पुलिस अधीक्षक (District Superintendent of Police) शंकरदत शर्मा ने बताया कि थाना गोविन्दगढ पर दिनांक 06-07-21 को एक पीड़ित महिला ने दर्ज करवाया की एक अनजान व्यक्ति मेरे मोबाईल पर सोशल मीडिया (social media) द्वारा वाट्सअप (Whatsapp)पर अश्लील मैसेज व अश्लील वीडीयो कॉल कर परेशान करता है। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

जिला पुलिस अधीक्षक शंकरदत शर्मा ने बताया कि गोविन्दगढ वृत्ताधिकारी (CO) संदीप सारस्वत के निर्देशन में गोविन्दगढ थानाधिकारी विक्रान्त शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम (special team) गठित की गई। गठित विशेष टीम द्वारा विशेष साईबर तकनीको का प्रयोग कर तथा मुखबीर सूचना के आधार पर मुल्जिम अमित रोहिला निवासी गणेशपुरा नवलगढ़ थाना नवलगढ जिला झुन्झुनू हाल किरायेदार मकान नं. ए-74 सी बालाजी विहार कॉलोनी लोहामण्डी रोड थाना हरमाडा जिला जयपुर (पश्चिम) को जयपुर से गिरफ्तार किया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक शंकरदत शर्मा (District Superintendent of Police Shankar Dutt Sharma) ने बताया कि मुल्जिम से घटना में काम लिया गया उसका मोबाईल फोन एंव सीम कार्ड भी बरामद किये गये हैं। जाँच से पाया गया कि मुल्जिम जयपुर शहर में फोटोग्राफर का काम करता है तथा विवाह समारोह व अन्य आयोजनों में फोटोग्राफी के दौरान महिलाओं व युवतियों के मोबाईल नम्बर पता कर लेता है तथा बाद में वाट्सअप इंस्टाग्राम (Instagram) आदि सोशल मिडिया (social media) माध्यमों से महिलाओं को अश्लील मैसेज, तस्वीरे तथा विडियो भेजता है। जाँच से मुकदमा की पिड़िता के अलावा अन्य सैकड़ो महिलाओं से मुल्जिम द्वारा इस प्रकार की अश्लील चैटिंग किया जाना पाया गया है। पुलिस आरोपी से ओर पूछताछ कर रहे है।

वीडियो के माध्यम से पूरी खबर देखे:-

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *