पेशाब की थैली के कैंसर की सफल सर्जरी: मरीज की स्वयं की आंतों से नई पेशाब की थैली बनाकर दी कैंसर से मुक्ति

निम्स मेडिकल कॉलेज में पेशाब की थैली (Surgery for Urinary) के कैंसर का सफल ईलाज किया गया है।
निम्स मेडिकल कॉलेज में पेशाब की थैली (Surgery for Urinary) के कैंसर का सफल ईलाज किया गया है।

जयपुर। निम्स मेडिकल कॉलेज (NIMS Medical College) में पेशाब की थैली (Surgery for Urinary) के कैंसर (Cancer) का सफल ईलाज किया गया है। निम्स हॉस्पिटल के सीनियर यूरोलॉजिस्ट प्रोफेसर डॉ. लोकेश शर्मा ने बताया कि मरीज को पेशाब के साथ खून आने की शिकायत थी, जिसकी जांच में कैंसर पाया गया। इस बीमारी के उपचार में पेशाब की थैली (Surgery for Urinary) को ऑपरेशन द्वारा निकाला जाता है, जो कि एक जटिल ऑपरेशन है।

डॉ. लोकेश शर्मा, यूरोलॉजिस्ट, निम्स हॉस्पिटल जयपुर (NIMS) ने बताया कि उससे भी ज्यादा जटिल पेशाब की नई थैली बनाकर उसे सामान्य पेशाब के रास्ते से जोड़ना होता है। ऑपरेशन करीब 8 घंटे तक चला जिसमें पेशाब की थैली (Surgery for Urinary), प्रोस्टेट एवं लिम्फ नोड्स निकाले गए। फिर छोटी आंतों को काटकर पेशाब की थैली (Surgery for Urinary) का आकार दिया गया एवं उसे नोर्मल पेशाब के रास्ते से जोड़ा गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

मरीज ऑपरेशन के बाद पूरी तरह से स्वस्थ है एवं सामान्य रास्ते से पेशाब कर रहा है। यह ऑपरेशन प्रोफेसर डॉ. लोकेश शर्मा के नेतृत्व में प्रोफेसर, डॉ. निसार अहमद , डॉ. ईशा, डॉ. महक्षित एवं डॉ. शरण की टीम ने किया।

डॉ. बलवीर सिंह तोमर, चेयरमैन, निम्स हॉस्पिटल, जयपुर ने बताया कि निम्स हॉस्पिटल में यह ऑपरेशन चिरंजीवी योजना के तहत निःशुल्क किया गया है व कैंसर, यूरोलॉजी, हड्डी रोग, हृदय रोग व अन्य जटिल बीमारियों का इलाज चिरंजीवी योजना/ जन आधार योजना के तहत इस तरह के लाखों रुपए लागत वाले ऑपरेशन निःशुल्क किए जाते हैं। जो कि मरीज को राहत पहुंचाने वाला है।

इस अवसर पर डॉ. बलवीर सिंह तोमर ने निम्स मेडिकल कॉलेज के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा पेशाब की थैली (Surgery for Urinary) के कैंसर की सफल सर्जरी करने पर उन्हे बधाई दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *