बराला हॉस्पिटल में पेशाब की थैली का कैंसर हटाकर आंतो से बनाई नई (ब्लैडर) पेशाब की थैली

New bladder made from intestines by removing cancer of bladder in Barala Hospital
New bladder made from intestines by removing cancer of bladder in Barala Hospital
  • जयपुर शहर के बाहर हुआ इस प्रकार का पहला जटिल ऑपरेशन.

चौमूं (जयपुर) । चौमूं के क्षेत्र के बराला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर (Barala Hospital and Research center) ने 40 वर्षीय व्यक्ति का अत्यंत जटिल ऑपरेशन करके एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया है।‌ अस्पताल प्रशासन के अनुसार ग्राम जैजुसर तहसील नवलगढ़ जिला झुंझुनू निवासी चालीस वर्षीय शिशराम पुत्र फूलचंद जो काफी दिनों से पेशाब की बीमारी से ग्रसित था, जिसको बराला हॉस्पिटल के सीनियर यूरोलॉजिस्ट डॉ. उदय बेनीवाल को दिखाया गया, जहाँ मरीज की पेशाब की थैली (ब्लैडर) में कैंसर होने की पुष्टि हुई, जिसके पश्चात सबसे पहले मेडिकल ओंकोलोजिस्ट डॉ.मुकेश चौधरी के निर्देशन में मरीज की कीमोथेरेपी की गई ।

यूरोलॉजिस्ट डॉ. उदय बेनीवाल ने बताया कि मरीज पेशाब की थैली (ब्लैडर) (Bladder) के कैंसर से पीड़ित था, जिसके ईलाज के लिए पेशाब की थैली को शरीर से हटाना आवश्यक था, इसलिए ऑपरेशन द्वारा सम्पूर्ण थैली को हटाकर सामान्य तरीके से पेशाब करने के लिए छोटी आंत को अलग करके नयी पेशाब की थैली बनाई गई ।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

मरीज अब बिल्कुल स्वस्थ हैं और सामान्य रूप से नित्यकर्म कर रहा हैं । डॉ. बेनीवाल ने यह भी बताया कि जयपुर, दिल्ली जैसे बड़े महानगरों में इस प्रकार के ऑपरेशन बहुत कम व कुछ ही हॉस्पिटलों में किए जाते हैं। परन्तु अब जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के सबसे बड़े एकमात्र बराला हॉस्पिटल में भी इस प्रकार के बड़े और जटिल ऑपरेशनों की सुविधा उपलब्ध हैं ।

मरीज के सफल इलाज के बाद मरीज के परिजनों में काफी खुशी की लहर है। मरीज के बड़े भाई रणवीर ने बताया कि बराला हॉस्पिटल ने मेरे छोटे भाई को नया जीवन प्रदान किया हैं, जिसके लिए में हॉस्पिटल प्रशासन व डॉक्टरों की टीम का बहुत आभारी हूँ । डॉक्टरों की टीम में सीनियर यूरोलॉजिस्ट डॉ. उदय बेनीवाल, एनैस्थैटिक डॉ. हरफूल चौधरी, डॉ. अमित खवास सर्जरी कोर्डिनेटर श्रवण, रामकुमार, कन्हैया लाल व अन्य अनुभवी स्टाफ के सफल प्रयासों तथा हॉस्पिटल में उपलब्ध उच्च श्रेणी की सुविधाओं से हमारे घर में फिर से खुशियाँ आई हैं, जिसके लिए बराला हॉस्पिटल के समस्त डॉक्टरों व कर्मचारियों को हम दुआएं को धन्यवाद देते हैं ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *