
जयपुर। राजधानी के मुरलीपुरा स्थित एन. के. पब्लिक स्कूल (School) की प्रबन्ध समिति ने मानवीय करूणा से पूर्ण निर्णय लेकर विद्यालय के ऐसे विद्यार्थियों को जिन्होनें अपने एकल कमाई करने वाले अभिभावकों को कोरोना काल में कोविड-19 (COVID-19) के कारण खो दिया है। इस वर्ष उन्हें नि: शुल्क शिक्षा (Free Education) देने का उल्लेखनीय निर्णय लिया है।
विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ. एन. सी. लुनायच ने बताया कि इस प्रकार के विद्यार्थियों की हर सम्भव सहायता के लिए विद्यालय (School तत्पर है। पिछले सत्र 2020-21 में सभी अभिभावकों को 25 प्रतिशत शुल्क मुक्ति देकर इस विद्यालय (School) ने अभिभावकों के हित में एक महत्वपूर्ण पहल की थी। मानवीय सेवा के कार्यों में यह विद्यालय हमेशा से ही आगे रहा है।


विद्यालय के निदेशक कुलदीप सिंह ने बताया कि शिक्षा के साथ संस्कार देना।इस विद्यालय की अपनी एक विशेषता है। यही कारण है कि यहाँ से निकले हुए विद्यार्थी आज ऊँचें पदों पर आसीन है एवं समाज को अपनी सेवाएं दे रहे है।