PUBG: New State पब्लिशर Krafton ने ऐलान किया है कि 11 नवंबर को PUBG: New State भारत में जारी किया जाएगा। South Korean company Krafton का कहना है कि नया मोबाइल गेम (Mobile Game) भारत सहित 200 से ज्यादा देशों में Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर जारी किया जाएगा। भारत में इसका ऐलान पहले ही हो चुका है, इसलिए ये गेम भारत में भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।
PUBG: New State 11 नवंबर को रिलीज किया जा रहा है। इसके लिए 29-30 अक्टूबर को 28 देशों में इस गेम की फाइनल टेस्टिंग की जाएगी।
कंपनी का दावा है कि 5 करोड़ से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन हुए:
डेवलपर्स ने PUBG: New State को बनाने की घोषणा फरवरी में की थी। गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन विश्व स्तर पर गेम की घोषणा के बाद ही शुरू हो गया था। हालांकि, यह प्री-रजिस्ट्रेशन भारत में सितंबर में लाइव हुआ था।
कंपनी का दावा है कि PUBG: New State को रिलीज से पहले ही Android व iOS पर 5 करोड़ से ज्यादा गेमिंग लवर्स इसका प्री-रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। भारत में भी इसके लिए प्री रजिस्ट्रेशन कराया गया है।
PUBG: New State फ्री-टू-प्ले मोबाइल गेम के रूप में शुरू होगा:
Krafton के मुताबिक इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग YouTube पर की जाएगी। यूट्यूब पर लाइवस्ट्रीम इवेंट में Krafton ने बताया है कि PUBG: New State विश्व स्तर पर 17 अलग-अलग भाषाओं में एक फ्री-टू-प्ले मोबाइल गेम के रूप में शुरू होगा। इस गेम का सेट 2051 का है और इसमें फ्यूचरिस्टिक वेपन्स और टेक्नोलॉजी (Technology) देखने को मिलेगी, जिसमें नई रेंडरिंग टेक्नोलॉजी और 1 गनप्ले सिस्टम शामिल होगा। इसकी तुलना PC वर्जन पबजी बैटलग्राउंड्स से की जा रही है।
PUBG: New State में नया मैप और बेहतर गेम प्ले होगा:
PC और कॉन्सोल के लिए ओरिजिनल पबजी गेम की तरह इस मोबाइल गेम का बैटल रॉयल गेम वर्जन भी पबजी स्टूडियो द्वारा विकसित किया जाएगा, जिसमें नया मैप और बेहतर गेम प्ले होगा।