Rajasthan Patwari Recruitment Exam 2021: कुछ अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में संशोधन, परीक्षा में जाने से पहले जांच ले एडमिट कार्ड

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 (Rajasthan Patwari Recruitment Exam 2021) के कुछ अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में संशोधन किया गया है।
राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 (Rajasthan Patwari Recruitment Exam 2021) के कुछ अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में संशोधन किया गया है।

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) जयपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 (Rajasthan Patwari Recruitment Exam 2021) के लिए कुछ अभ्यर्थियों के एडमिट (Rajasthan Patwari Recruitment Exam 2021 admit card ) कार्ड में संशोधन किया गया है।

बोर्ड सचिव ने बताया कि 14 अक्टूबर 2021 जारी एडमिट कार्ड में जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 24 अक्टूबर (Rajasthan Patwari Exam) को द्वितीय पारी में है उन अभ्यर्थियों के परीक्षा केन्द्र में संशोधन किया गया है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

अतः ऎसे अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र ऑनलाइन जांच लेवें व परिवर्तन होने पर नवीन प्रवेश पत्र को ही लेकर परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होवे एवं पूर्व में जारी प्रवेश पत्र को निरस्त समझा जाए।

बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षा केन्द्र के के कोड संख्या व संशोधित परीक्षा केन्द्र के नाम की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

गौरतलब है कि बोर्ड द्वारा सलाह दी गई है कि कोरोना गाइडलाइन (Covid Guideline) की पालना करें एवं बोर्ड द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड में ही परीक्षा केन्द्र (Exam Center) पर आएं। परीक्षा केन्द्रों पर किसी प्रकार के कीमती सामान, आभूषण एवं परम्परागत आभूषण, मोबाईल सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान अथवा ऎसी वस्तु जो परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के समय साथ ले जाना अनुमत नहीं है।

निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण तरीके से परीक्षा ( Rajasthan Patwari Recruitment Exam 2021) सम्पन्न कराने के दृष्टिगत निर्धारित नॉर्मस अनुसार फ्लाइंग स्क्वाड में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी एवं वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी, आन्तरिक सर्तकता दल, प्रत्येक केन्द्र पर ऑब्जरवर आदि लगाये जायेंगे जो स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए उत्तरदायी होंगे तथा उप संयोजकों, केन्द्राधीक्षकों परीक्षा कक्ष अभिजागरों, परीक्षा ( Patwari Exam ) से सम्बद्ध सरकारी एवं प्राइवेट कार्मिक पर कड़ी निगरानी रखेंगे।

इसके अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र के आस-पास की कर उनके विरुद्ध भी कठोर कानूनी कार्यवाही इन सतर्कता दलों द्वारा की जायेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *