संभागीय आयुक्त का दौरा: पूर्व सूचित विजिट के बावजूद निरीक्षण में 24 चिकित्सक व कर्मचारी मिले नदारद, आउटडोर व्यवस्था पर डॉ. समित शर्मा ने जताई नाराजगी

संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने शुक्रवार सुबह पूर्व सूचित विजिट कार्यक्रम के अंतर्गत चौमूं के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण (Inspection) किया।
संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने शुक्रवार सुबह पूर्व सूचित विजिट कार्यक्रम के अंतर्गत चौमूं के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण (Inspection) किया।

जयपुर। संभागीय आयुक्त (Divisional Commissioner) डॉ. समित शर्मा ने शुक्रवार सुबह पूर्व सूचित विजिट कार्यक्रम के अंतर्गत चौमूं के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का औचक निरीक्षण (Inspection) किया। डॉ. समित शर्मा के अस्पताल में पहुंचते ही अस्पताल के स्टाफ में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान 24 चिकित्सक व कर्मचारी नदारद मिले तो वही कुछ कर्मचारी देरी से पहुंचे। स्वास्थ्य केंद्र के आउटडोर की व्यवस्थाओं व टॉयलेट्स की सफाई पर डॉ. समित शर्मा ने नाराजगी जताई। वही दूसरी ओर अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ (ADM) अशोक कुमार ने भी उपखण्ड की ग्राम पंचायतों के विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण (Inspection) किया।

इस अवसर पर डॉ. समित शर्मा ने अस्पताल के वार्डों , प्रसूति कक्ष व चिकित्सक कक्षों का निरीक्षण किया। निरीक्षण (Inspection) के दौरान स्वास्थ्य केंद्र के आउटडोर की व्यवस्थाओं व टॉयलेट्स की सफाई पर डॉ. समित शर्मा ने नाराजगी जताई। वहीं दूसरी ओर डॉ. शर्मा ने डिलीवरी रूम व स्त्री रोग चिकित्सकों की प्रशंसा भी की। डॉ. शर्मा ने बीसीएमएचओ को 24 कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के आदेश भी दिए। इस अवसर पर उनके साथ चौमूं उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराणा भी मौजूद रहे।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

डॉ. समित शर्मा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि जयपुर संभाग के 5 जिलों में पूर्व सूचित विजिट प्रोग्राम रखा गया है। इसके अंतर्गत सभी अधिकारी सरकारी विभागों का निरीक्षण (Inspection) कर रहे हैं। उसी के अंतर्गत आज चौमूं सीएचसी का निरीक्षण (Inspection) किया गया।


उन्होंने कहा कि अस्पताल में कुछ अच्छी बातें भी देखने को मिली है जैसे की डिलीवरी रूम व एन बी एस यू के साथ गायनिक के दोनों डॉक्टर अच्छा काम कर रहे हैं। यहां प्रतिमाह दो सौ से ढाई सौ डिलीवरी हो रही है वह अच्छी बात है।


उन्होंने कहा कि सुबह 9: 10 बजे हमारी टीम अस्पताल पहुंची यहां स्वागत में पंजीकरण के बाहर लाइने लगी थी लेकिन दोनों- तीनों आउटडोर खाली थे। हमने प्रभारी डॉक्टर को 9:00 बजे तक डॉक्टर मिल जाए ऐसी व्यवस्था करने के लिए कहा है। अस्पताल में 100 लोगों की पोस्टिंग होने के बाद भी कोई एक आउटडोर या सिर्फ गायनिक की ही सर्विस मिले तो यह स्वीकार्य नहीं है।


उन्होंने कहा कि इंडोर सेवाएं भी चलनी चाहिए । मेडिसिन के डॉक्टर हैं लेकिन मेडिसिन के वार्ड खाली हैं। फुल प्लेस हॉस्पिटल के रूप में चलाएं इतने सारा स्टाफ होने के बावजूद भी वो सेवाएं नहीं मिल रही है जो मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चौमूं में बहुत सारे निजी चिकित्सालय हैं वहां दो-दो, तीन-तीन डॉक्टर हैं और 10-10 का स्टाफ है फिर भी वे round-the-clock रन कर रहे हैं लेकिन यहां इतना सारा स्टाफ होने के बावजूद वो सेवाएं नहीं मिल रही है।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ (ADM) अशोक कुमार ने भी उपखण्ड की ग्राम पंचायतों के विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण (Inspection) किया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ (ADM) अशोक कुमार ने भी उपखण्ड की ग्राम पंचायतों के विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण (Inspection) किया।

इसी प्रकार अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ अशोक कुमार ने पंचायत समिति गोविन्दगढ़ की ग्राम पंचायतों जैतपुरा, मोरीजा एवं रामपुरा डाबडी के विभिन्न केन्द्रों का निरीक्षण (Inspection) किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के सूचना बोर्ड, जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारियों के महत्वपूर्ण मो.न.के जानकारी संबंधित बोर्ड, कर्मचारी उपस्थिति रजिस्टर, भ्रमण रजिस्टर एवं मनरेगा योजना का निरीक्षण (Inspection) किया जिसमें सभी कार्य एवं व्यवस्थाए सही पाये जाने पर ग्राम पंचायतों के कार्यो की सराहना की ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *