
जयपुर । कला एवं संस्कृति विभाग (Art and Culture Department) तथा जवाहर कला केन्द्र (Jawahar Kala Kendra) की ओर से जोधपुर जिले के उम्मेद उद्यान स्थित जनाना बाग में आयोजित तीन दिवसीय राजस्थान साहित्य उत्सव (साहित्य कुंभ-2023) (Literature Festival) का सोमवार रात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हो गया।
शब्दों की प्रतिध्वनि, सुनहरे बिम्बों की चमक-दमक, साहित्य से जुड़ी बहुरंगी संवाद श्रृखलाओं की गूंज, तालियों की गड़गड़ाहट और साहित्य के लिए व्यापक प्रयासों में जुटते हुए राजस्थान के साहित्य जगत को और अधिक उत्कर्ष पर लाने के लिए उत्तरोत्तर सहभागिता विस्तार के संकल्पों के साथ यह यादगार आयोजन आशातीत सफलताओं के साथ पूर्ण हुआ। विभिन्न अकादमियों व जिला प्रशासन ने उत्सव के सफलता में अहम योगदान निभाया।


सुरीले साजों की जुगलबंदी ने जीता दिल:
समापन समारोह में राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा, लोक गायिका इला अरुण व अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे। समारोह में रंगारंग प्रस्तुतियों के जरिए राजस्थान की इन्द्रधनुषी लोक संस्कृति की झलक प्रस्तुत की गई।
साबिर खान एंड ग्रुप ने प्रस्तुति ड्रम्स ऑफ राजस्थान में विभिन्न वाद्ययंत्रों की अनोखी जुगलबंदी पेश की। मंच पर एक साथ कई साजों के साथ कलाकारों ने सुंदर सरगम पेश करके दर्शकों का दिल जीत लिया। इनमें हारमोनियम, भपंग, मशक, नगाड़े, अलगोजा, शंख, मोरचंग, सुरंदा, मंजीरे, ढोल, खड़ताल, चंग समेत अन्य वाद्ययंत्र बजाए गए।
इसके साथ ही राजस्थान संस्कृति की झलक पेश करने वाले लोक नृत्यों की प्रस्तुति ने भी खूब वाहवाही लूटी। इस प्रस्तुति के दौरान इला अरुण भी खुद को गाने से नहीं रोक पाई। मंच पर जयपुर घराने की कथक की प्रस्तुति दी गई।
इस मौके पर रमेश बोराणा ने कहा कि यह समापन नहीं यह शुभारंभ है। कला व साहित्य के प्रति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सकारात्मक सोच का ही मूर्त स्वरूप है, जो यहां देखने को मिला है।
’उत्सव (Literature Festival) में तीन दिन जुटा रहा शहर’:
तीन दिवसीय साहित्य उत्सव (Literature Festival) में विभिन्न विषयों पर कई संवाद सत्र आयोजित किए गए। कवि सम्मेलन, मुशायरा, राजस्थानी कवि सम्मेलन का देखने वालों ने भरपूर आनंद लिया। उत्सव के दौरान जनाना बाग में शहरवासी उमड़ पड़े। हस्तशिल्प, पुस्तक मेला समेत अन्य आयोजन भी आकर्षण का केंद्र बने रहे।
जवाहर कला केंद्र की अतिरिक्त महानिदेशक व राजस्थान साहित्य उत्सव की नोडल अधिकारी प्रियंका जोधावत ने राजस्थान साहित्य उत्सव के सफल आयोजन पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी।