जयपुर। शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री (Women and Child Development Minister) ममता भूपेश ने जयपुर (Jaipur) के जवाहर कला केन्द्र (Jawahar Kala Kendra) परिसर स्थित शिल्पग्राम में राष्ट्रीय अमृता हाट (Rashtriya Amrita Haat) का शुभारम्भ किया। स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं के हस्तनिर्मित आकर्षक उत्पादों की बिक्री और प्रदर्शन का यह मेला 23 दिसंबर से 1 जनवरी 2023 तक चलेगा जिसमें जयपुर राईट अपनी मनपसंद के उत्पादों की खरीद कर सकेंगे।
महिला बाल विकास मंत्री (Rashtriya Amrita Haat) ममता भूपेश ने इस अवसर पर कहा कि ग्रामीण परिवेश की महिलाओं के द्वारा तैयार उत्पाद बेहतरीन कारीगरी और हुनर का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण की मुहिम में जयपुर राईटस भी इनके उत्पादों को खरीद कर योगदान दे सकते हैं।
भूपेश ने कहा कि राज्य सरकार आईएम शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजनाओं जैसी योजनाओं से महिलाओं को बैंकों द्वारा अनुदानित ऋण प्रदान कर, उन्हें उद्यमी के रूप में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान कर रही है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशालय महिला अधिकारिता द्वारा स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को राष्ट्रीय अमृता हाट के माध्यम से जहां उनके उत्पादों की बिक्री के लिए बाजार उपलब्ध करवाया जाता है। वहीं जयपुरवासियों को एक ही जगह प्रदेशभर के हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रर्दशनी एवं खरीददारी का अवसर मिलता है। किसी को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रीय अमृता हाट (Rashtriya Amrita Haat) का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। अमृता हाट में राजस्थान राज्य के सभी जिलों के महिला स्वंय सहायता समूहों के उत्पादो की प्रदर्शनी एवं बिक्री की जा रही है।
राष्ट्रीय अमृता हाट (Rashtriya Amrita Haat) में 140 से ज्यादा स्टाल्स पर महिलाओं को बेहतरीन कारीगरी के उत्पादों को बेचने का अवसर मिला है। जिसमें हैण्डीक्राफ्ट, कशीदाकारी, लाख की चूडियॉ, पेपरमेशी आईटम, सलवार सूट, टेराकोटा, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, चिकन एवं जरी वर्क, कांच एवं पेच वर्क, सभी के पसंदीदा अचार, मुरब्बा, मसाले एवं अन्य हस्तनिर्मित आकर्षक उत्पाद उपलब्ध हैं।
मेला (Rashtriya Amrita Haat) परिसर में आगन्तुकों के स्वादानुसार, समोसा, तंदूरी चाय, भेल-पूरी, चाय-कॉफी, आईसक्रीम एवं अनेक लजीज आईटम उपलब्ध हैं।