फोटो (Photo) में दिख रही यह बच्ची बचपन में बतौर चाइल्ड एक्टर कई फिल्मों में बड़े स्टार्स के साथ नजर आ चुकी है यही नहीं ये प्यारी सी बच्ची बॉलीवुड (Bollywood) की सुपरस्टार (Superstar) रह चुकी है। बड़ी होने के बाद यह कई हिट फिल्मों में बतौर हीरोइन (Heroine) दिखी। इसके दुनिया भर में लाखों करोड़ों फैंस थे। इसके नाम से फिल्में चलती थीं और आगे चलकर ये सुपरस्टार (Superstar) कहलाई। एक जमाना था तब इस हीरोइन का फैन्स में खूब क्रेज था। इसने अपने समय में सभी बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया और इसका खुद का जलवा किसी सुपरस्टार (Superstar) से कम नहीं था। इसके नाम से ही फिल्में हिट हो जाया करती थी या यो कहे इसका फिल्म में होना ही फिल्म के सुपर हिट होने के गारंटी थी।
लेकिन दुःख के साथ कहना पड़ रहा आज ये बच्ची इस इस दुनिया में नहीं, लेकिन आज भी अदाकारी के दम पर अपने फैंस के दिलों में जिंदा है। यही नहीं आज इसकी एक बेटी टॉप एक्ट्रेस (Actress) बन चुकी है तो वहीं दूसरी बेटी भी बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी है।
अगर आप इस बच्ची को अब तक नहीं पहचान पाए हैं तो हम आपको बता दें यह फोटो लोकप्रिय एक्ट्रेस श्रीदेवी के बचपन की फोटो है। श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को हुआ था। श्रीदेवी तमिल, मलयालम, तेल्गु, कन्नड़ और हिन्दी फिल्मों में नजर आईं। वह भारतीय सिनेमा (Indian Cinema) की पहली “महिला सुपरस्टार” (Superstar) कही जाती हैं। श्रीदेवी को उनके काम के लिए पांच फिल्मफेयर पुरस्कार (Filmfare Awards) मिले। 1980 से 1990 के दशक में श्रीदेवी (Sridevi) सबसे अधिक वेतन प्राप्त करने वाली अभिनेत्रयों में शामिल थीं। 2013 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया।
बता दें कि यह फोटो तेलुगू फिल्म ‘बड़ी पंथुलु’ (1972) के सेट की है। फोटो में अंजलि देवी के साथ 9 साल की श्रीदेवी दिख रही हैं। एक बाल कलाकार के रूप में उन्होंने शिवाजी गणेशन, एमजीआर, जयललिता, अंजलि देवी और सावित्री समेत अपने समय के कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया। उनकी प्यारी स्माइल और खूबसूरत आंखों ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया। इस फोटो को proudsridevianz इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है।
श्रीदेवी ने 1975 में फिल्म जूली से उन्होंने हिन्दी सिनेमा में बतौर बाल कलाकार फिल्मों में डेब्यू किया। श्रीदेवी ने 1979 में फिल्म सोलहवां सावन से डेब्यू किया। हालांकि पहचान 1983 में आई फिल्म हिम्मतवाला से मिली। सदमा, नागिन,निगाहें, मिस्टर इन्डिया, चालबाज़, लम्हे, ख़ुदागवाह और जुदाई उनकी बेहतरीन फिल्में हैं। उनकी बेटी जाह्ननी कपूर (Jhanni Kapoor) और खुशी कपूर हैं। जाह्नवी बड़ी स्टार बन चुकी हैं, जबकि खुशी इसी साल डेब्यू कर चुकी हैं। 24 फरवरी 2018 को दुबई में श्रीदेवी (Shridevi) का निधन हो गया था।