टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, कई दिग्गज खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका, हार्द‍िक पंड्या को मिली बड़ी ज‍िम्मेदारी

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा।
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा।

BCCI announced India Squad for T20 WC : इस साल 1 जून से टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आयोजित होगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए टीमों की घोषणा करने की आखिरी तारीख 1 मई रखी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) (BCCI) ने मंगलवार को आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) के लिए 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। रोहित शर्मा टीम के कप्‍तान होंगे।

टीम में हार्द‍िक पंड्या को बड़ी ज‍िम्मेदारी दी गई है। वह टी20 वर्ल्ड (T20 World Cup) कप में टीम की उपकप्तानी करेंगे। वहीं टीम में व‍िकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत और संजू सैमसन को जगह दी गई है। टीम में केएल राहुल को मौका नहीं म‍िला है। शुभमन ग‍िल, र‍िंंकू सिंह को र‍िजर्व के तौर पर शाम‍िल क‍िया गया है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

बता दें कि इस साल 1 जून से टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) का आयोजन वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की संयुक्‍त मेजबानी में होगा। आईसीसी ने इस टूर्नामेंट में हिस्‍सा ले रही टीमों की घोषणा के लिए अंतिम तारीख 1 मई तय कर रखी है।

टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) के लिए भारत का स्‍क्‍वाड इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्‍तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज।

रिजर्व खिलाड़ी- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *