Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया हिंदू कैलेंडर के दूसरे माह वैशाख के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को होती है। अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) को आखा तीज (Akha Teej) भी कहा जाता है। अक्षय तृतीया को पूरे दिन अबूझ मुहूर्त होता है, जिसमें शादी—विवाह जैसे मांगलिक कार्यों के लिए आपको कोई शुभ मुहूर्त (Auspicious Time) या फिर पंचांग (Calendar) देखने की आवश्यकता नहीं होती है। हिंदू धर्म (Hindu religion) में इसे बहुत ही महत्वपूर्ण व शुभ माना गया है। इस वजह से लोगों को अक्षय तृतीया की बेसब्री से प्रतीक्षा रहती है। मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन शुभ कार्य करने पर स्वयं मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) अपना आशीर्वाद देती हैं और व्यक्ति अपने जीवन में धन, वैभव, ज्ञान, पुण्य आदि अर्पित करते हैं।
अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) 2024 कब है?
अक्षय तृतीया हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि के दिन मनाई जाती है। वैदिक पंचांग के अनुसार इस साल यह तिथि 10 मई को सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 11 मई को देर रात 2 बजकर 50 मिनट पर होगा। उदयातिथि के अनुसार अक्षय तृतीया 10 मई शुक्रवार को मनाई जाएगी।
अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) 2024 पूजा का शुभ मुहूर्त:
अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) और मां लक्ष्मी का पूजन किया जाता है। 10 मई 2024 शुक्रवार को अक्षय तृतीया के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 33 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 22 मिनट तक रहेगा।
शास्त्रों में अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) तिथि को स्वयं सिद्ध अबूझ मुहूर्त माना गया है। यानी इस तिथि पर बिना मुहूर्त का विचार किए सभी प्रकार के शुभ कार्य संपन्न किए जा सकता है। इस दिन कोई भी शुभ मांगलिक कार्य जैसे विवाह, गृह प्रवेश, सोने-चांदी के आभूषण. घर, भूखंड या वाहन आदि की खरीदारी से सम्बंधित कार्य किए जा सकते हैं। मान्यता है कि इस अबूझ मुहूर्त की तिथि पर व्यापार आरम्भ, गृह प्रवेश, वैवाहिक कार्य, सकाम अनुष्ठान, दान-पुण्य,पूजा-पाठ अक्षय रहता है अर्थात वह कभी नष्ट नहीं होता।
अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर्व से जुड़े 10 महत्वपूर्ण तथ्य
1- अक्षय तृतीया तिथि पर भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम जी की जयंती भी मनाई जाती है। भगवान परशुराम को चिरंजीवी माना गया है । इस कारण से इसे चिरंजीवी तिथि भी कहा जाता है।
2- अक्षय तृतीया पर ही सतयुग और त्रेतायुग का प्रारंभ हुआ था।
3- भगवान विष्णु के अवतार नर-नारायण और हयग्रीव का अवतरण अक्षय तृतीया तिथि पर ही हुआ था।
4- इस तिथि पर ही ब्रह्माजी के पुत्र अक्षय कुमार का आविर्भाव हुआ था।
5- अक्षय तृतीया के दिन ही वेद व्यास और श्रीगणेश द्वारा महाभारत ग्रंथ के लेखन का प्रारंभ किया गया था।
6- अक्षय तृतीया के दिन ही महाभारत के युद्ध का समापन हुआ।
7- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया की तिथि पर ही मां गंगा का पृथ्वी पर आगमन हुआ था।
8- हर वर्ष इस तिथि पर ही श्री बद्रीनाथ के कपाट खोले जाते हैं ।
9- अक्षय तृतीया तिथि पर ही वृन्दावन के श्री बांकेबिहारी जी के मंदिर में सम्पूर्ण वर्ष में केवल एक बार श्री विग्रह के चरणों के दर्शन होते हैं।
10- अक्षय तृतीया तिथि से ही उड़ीसा के प्रसिद्धि पुरी रथ यात्रा के लिए रथों के निर्माण का कार्य शुरू हो जाता है।
अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के दिन सोना, चांदी के अलावा पहला रुई खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। इससे घर में शान्ति बनी रहती है। दूसरा सेंधा नमक लेकिन इसका अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के दिन सेवन ना करें। तीसरा इस दिन मिट्टी के पात्रों को खरीदना भी शुभ माना गया है। चौथा जौ , पीली सरसों खरीदना शुभ माना गया है। पाँचवा इस दिन कोढ़ी खरीदना बड़ा शुभ माना जाता है इन कोढ़ियों को अपने पूजा स्थल पर माता लक्ष्मी के सामने रखने से माता की कृपा आप पर सदा बनी रहेगी।
(Disclaimer: इस स्टोरी (लेख) में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं। यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। thenewsworld24.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)