32 वीं राज्य स्तरीय दृष्टिबाधितों की खेल-कूद प्रतियोगिता: श्री दत्तात्रेय नागा आश्रम ट्रस्ट एवं दृष्टि-हीन क्रीडा परिषद के तत्वावधान में होगा आयोजन, 250 प्रतियोगी लेंगे भाग

श्री दत्तात्रेय नागा आश्रम ट्रस्ट एवं दृष्टि-हीन क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान में 32 वीं राज्य स्तरीय दृष्टिबाधितों की खेल-कूद प्रतियोगिता (32nd State Level Sports Tournament for Blind) का आयोजन 26 दिसम्बर से किया जायेगा।
श्री दत्तात्रेय नागा आश्रम ट्रस्ट एवं दृष्टि-हीन क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान में 32 वीं राज्य स्तरीय दृष्टिबाधितों की खेल-कूद प्रतियोगिता (32nd State Level Sports Tournament for Blind) का आयोजन 26 दिसम्बर से किया जायेगा।

चौमूं । श्री दत्तात्रेय नागा आश्रम ट्रस्ट (Shri Dattatreya Naga Ashram Trust) एवं दृष्टि-हीन क्रीड़ा परिषद (Blind Sports Parishad) के तत्वावधान में 32 वीं राज्य स्तरीय दृष्टिबाधितों की खेल-कूद प्रतियोगिता (32nd State Level Sports Tournament for Blind) का आयोजन 26 दिसम्बर से किया जायेगा जिसमे 250 के लगभग प्रतियोगी भाग लेंगे। प्रतियोगिता से सम्बन्धित सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

प्रतियोगिता (Tournament for Blind) के आयोजन को लेकर श्री दत्तात्रेय नागा आश्रम के महंत सागरपुरी महाराज ने पत्रकार वार्ता में बताया कि दिनांक 26 दिसम्बर से 28 दिसम्बर 2022 तक दत्तात्रेय नागा आश्रम ट्रस्ट व एवं दृष्टिहीन क्रीडा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में न्यू शाईन इंटरनेशनल स्कूल में दृष्टिबाधितों की खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

प्रतियोगिता (Tournament for Blind) दो कैटेगरी में होगी आयोजित :

महाराज ने बताया कि प्रतियोगिता (Tournament for Blind) में प्रदेश के कोने कोने से दृष्टिबाधित विधार्थी भाग लेंगे जो अपने खेलकूद के जरिये अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्कूल, कॉलेज के नियमित एवं नॉन कॉलेज के विधार्थी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में क्रिकेट, कब्बडी, भाला फेक, डिस्क थ्रो, शतरंज इत्यादि की प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता दो केटेगरी जूनियर व सीनियर में आयोजित होगी जिसमें जूनियर केटेगरी में कक्षा 8 तक के एवं सीनियर केटेगरी में 9 वीं कक्षा के ऊपर के छात्र भाग ले सकेंगे। जूनियर केटेगरी में भाग लेने वाले विधार्थियों की उम्र की कोई सीमा निश्चित नहीं की गई है।

उन्होंने बताया कि क्रिकेट को छोड़कर सभी खेलों का आयोजन बालाजी का रास्ता स्थित न्यू शाईन इंटरनेशनल स्कूल में होगा। जबकि क्रिकेट प्रतियोगिता (Tournament for Blind) का आयोजन ग्राम जैतपुरा के क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के रहने व खाने की व्यवस्था निःशुल्क होगी जो भामाशाहों के सहयोग से किया जाएगा। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार भी भामाशाहों के सहयोग से दिए जाएंगे।

महाराज ने बताया कि ये सभी व्यवस्थाएं भामाशाहों के सहयोग से की जाएगी । प्रतियोगिता (Tournament for Blind) में ट्रस्ट व परिषद द्वारा विजेता विधार्थियों को आकर्षक पुरस्कार से दिये जाएंगे। ट्रस्ट व परिषद द्वारा उक्त 32 वीं खेल प्रतियोगिता आयोजित होगी । इससे पूर्व दृष्टि-हीन क्रीडा परिषद द्वारा 31 प्रतियोगिताओं (Tournament for Blind) का आयोजन किया जा चुका है। इस मौके पर महाराज के साथ मोरीजा के पूर्व सरपंच बलवीर शर्मा भी मौजूद रहे।

वीडियो के माध्यम से देखें पूरी खबर…

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *