
- किसानों की बिजली संबंधित समस्याओं को लेकर अधिशासी अभियंता टी. सी. सिंघल से की चर्चा.
- भारतीय किसान संघ ने 5 सितंबर को भगवान बलराम जयंति मनाने का लिया निर्णय.
चौमूं ( जयपुर)। भारतीय किसान संघ (Bhartiya Kisan Sangh) के बैनर तले कृषक विश्राम स्थल अनाज मंडी चौमूं में तहसील अध्यक्ष लोकेश पारीक के नेतृत्व में भगवान बलराम की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर तहसील प्रभारी तेजाराम सोढ ने बताया कि बलराम किसानों के आराध्य देव है । विश्व के प्रथम कृषि वैज्ञानिक है। भगवान बलराम ने कृषि में कई नवाचार किये व बीज सरंक्षण को बढ़ावा दिया।
तहसील उपाध्यक्ष हरफूल बिजारणिया ने बताया कि 05 सितंबर 2020 तक चौमूं तहसील के प्रत्येक गांव में बलराम जयंती मनाई जाएगी। बलराम जयंती मनाने के पशचात किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने चौमूं एस डी एम अभिषेक सुराना को किसानों की इक्कीस सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दिया । इसके बाद किसान प्रतिनिधिमंडल ने अधिशाषी अभियंता टी.सी. सिंघल से मिलकर किसानों की बिजली संबंधित समस्याओं की चर्चा की ।


ये पदाधिकारी रहे मौजूद :-
इस अवसर पर सांवरमल सोलेट, प्रांत मंत्री, तेजाराम शोढ़, तहसील प्रभारी , जगदीश कनिनवाल, जिला जैविक प्रमुख ,रामेश्वर घोसल्या, संभाग जैविक प्रमुख, हरफूल बिजारणिया तहसील उपाध्यक्ष ,गोपाल बुनकर, तहसील मंत्री, शंकरलाल घोसल्या, गोविंदगढ़ अध्यक्ष , लक्ष्मण चोपड़ा, तहसील कार्यकारणी सदस्य , रामेश्वर ढबास कार्यकारिणी सदस्य , ज्ञान प्रकाश चौधरी चीथवाड़ी मंत्री, हनुमान डागर ,साधुराम डागर, प्रभु सामोता,हरसहाय यादव, गोकुल चोपड़ा व किसान संघ के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।