पत्नी के प्रेमी और उसके मित्र ने मिलकर पति की कि हत्या

Wife's lover and friends together murdered husband
Wife’s lover and friends together murdered husband
  • पति को अवैध संबंधों का चला पता तो पत्नी के प्रेमी ने दोस्तों संग मिलकर की पति की हत्या.
  • करीब 15 दिन पूर्व हुए ब्लाइण्ड मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा.
  • घटना से पहले भी तीन बार किया गया था हत्या का प्रयास.
  • मृतक की पत्नि के प्रेमी व उसके मित्र ने 2.50 लाख की सुपारी देकर करवाई हत्या.
  • वारदात में प्रयुक्त बोलेरो कैम्पर व एक देशी कट्टा मय एक जिन्दा कारतूस भी किया बरामद.

जयपुर। ग्रामीण थाना पुलिस के चंदवाजी थाना पुलिस (Chandwaji Police Station) ने 6 अगस्त को दिव्या जेंट्स पार्लर के मालिक दीनदयाल सेन के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए हत्या के आरोपी मृतक की पत्नी के प्रेमी व उसके मित्र सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार व एक विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया है । पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बोलेरो कैंपर, एक देसी कट्टा में मय एक जिंदा कारतूस के बरामद भी किया है ।

7 अगस्त को सुबह थानाधिकारी थाना चंदवाजी को सूचना प्राप्त हुई कि चंदवाजी से दिल्ली जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) संख्या 8 की सर्विस रोड के किनारे नाले की झाड़ियों में एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। जिस पर थानाधिकारी चन्दवाजी द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया गया जिससे प्रथम दृष्टया अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर लाश को यहां डालना प्रतीत होने पर थानाधिकारी थाना चन्दवाजी के द्वारा अज्ञात मुल्जिमान के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »
Wife's lover and friends together murdered husband

महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेन्ज जयपुर, एस.सेंगाथिर (आईपीएस) (IPS) व जिला पुलिस अधीक्षक (SP), शंकर दत्त शर्मा (आईपीएस) ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुये ज्ञानचन्द्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला जयपुर ग्रामीण के निर्देशन मे तथा लाखन सिंह आईपीएस पुलिस उप अधीक्षक वृत जमवारामगढ़ के सुपरविजन मे विक्रान्त शर्मा थानाधिकारी थाना चंदवाजी के नेतृत्व में वारदात के खुलासे व अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिये विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा ब्लाइण्ड मर्डर का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया व एक विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध कर घटना में प्रयुक्त बोलेरो कैम्पर गाडी व देशी कट्टा मय एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि गठित टीम के अनुसन्धान व उच्चाधिकारियों के द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। एफ एस एल टीम डॉग स्क्वॉड व एम ओ बी टीम द्वारा भी घटनास्थल से साक्ष्य संकलन किया गया। गठित टीम के द्वारा अज्ञात मृतक की शिनाख्त के अथक प्रयास कर सोशल मीडिया व अन्य तरीकों से मृतक की पहचान की गई। मृतक की पहचान दिव्या जेन्ट्स पार्लर कालवाड़ रोड जयपुर के मालिक दीनदयाल सैन पुत्र नानूराम ,जाति नाई, निवासी गोविन्दी, थाना नावां, जिला नागौर हाल किरायेदार निवारू लिंक रोड जयपुर के रूप मे हुई। जिस पर गठित टीम द्वारा ब्लाइन्ड मर्डर को वर्क आउट करने मे अथक परिश्रम कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये, विशेष साईबर तकनीक का प्रयोग किया एवं आसूचना संकलित कर जानकारी जुटाई गई तो यह तथ्य सामने आया कि मृतक के घर से दुकान के लिए निकलने के समय सीसीटीवी फुटेज में मृतक को एक बोलेरो कैम्पर गाडी मे डालने के फुटेज मिले तत्पश्चात घटनास्थल के पास के टोल नाको की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग मे घटनास्थल से पूर्व घटनास्थल के पश्चात के टोल से बोलेरो कैम्पर गाडी नम्बर का क्रोस होना पाया गया ,जो संदिग्ध होना पायी गयी ।

उक्त गाड़ी का तथा सूचना के मुताबिक कुछ संदिग्ध व्यक्तियों का संबन्ध जिला चुरू के कस्बा राजलदेसर व बीदासर से होना पाया जाने पर गठित टीम द्वारा बीदासर राजलदेसर में लगातार कैम्प कर आसूचना संकलन किया गया।

स्थानीय स्तर पर आसूचना संकलन गठित टीम के सहयोग के लिए योगेन्द्र फौजदार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चुरू के द्वारा सुभाषचन्द्र हैड कानि.,थाना राजगढ तथा दशरथ मीणा हैड कानि., थाना तालछापर जिला चुरू को मनोनित किया गया।

गठित टीम ने वारदात का खुलासा करते हुए मुल्जिमान रामचन्द्र चौधरी व अरविन्द उर्फ मोन्टी को राजलदेसर से तथा मुल्जिम विक्रम सिंह को ग्राम पडियारा थाना रतनगढ से गिरफ्तार किया तथा एक विधि से संघर्षरत बालक को कस्बा राजलदेसर से निरुद्ध किया जाकर घटना मे प्रयुक्त बोलेरो गाडी व देशी कट्टा मय एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।

अवैध संबंधों के बीच रोड़ा बनने पर की हत्या:-

मृतक दीनदयाल सेन की पत्नी के अपने पीहर बिदासर जिला चुरू मे रवि भोजक नाम के लड़के से पिछले करीब 4-5 साल से अवैध संबंध थे। जिसका मृतक दीनदयाल को 8 जून को ग्राम बिदासर मे शादी समारोह में पता चल गया था। पता चलने के पश्चात मृतक की पत्नी व मृतक तथा मृतक के परिवारजनों में विवाद हुआ। जिस पर मृतक की पत्नी ने भविष्य में रवि भोजक से किसी भी प्रकार के संबंध नहीं रखने का विश्वास दिलाया तथा रवि भोजक को भी भविष्य में किसी प्रकार का सम्पर्क नहीं रखने का बोल दिया व अपना फोन व सिम तोड़कर फैंक दी। किन्तु मुल्जिम रवि भोजक मृतक की पत्नी से संबंध विच्छेद नहीं करना चाहता था । इस कारण मृतक दीनदयाल को अपने रास्ते से हटाने के लिए अपने मित्र विक्रमसिंह के माध्यम से चुरू राजलदेसर के विष्णु आचार्य, रामचन्द्र चौधरी व अरविन्द उर्फ मोन्टी को 2.50 लाख रूपये की सुपारी देकर दीनदयाल सेन की हत्या करवायी गई।

हत्या की वारदात को ऐसे दिया अंजाम :-

रवि भोजक द्वारा आरोपी विक्रम सिंह के माध्यम से विष्णु आचार्य के बैंक अकाउंट में 1.05 लाख रूपये अग्रिम राशि के रूप मे जमा करवाये गये तथा विक्रमसिंह के द्वारा विष्णु आचार्य को 13 जुलाई को जयपुर आकर मृतक की दुकान व घर की रैकी करवायी गयी। इसके पश्चात आरोपियों विष्णु आचार्य,रामचन्द्र जाट, अरविन्द उर्फ मोन्टी माली ने मिलकर मृतक की हत्या करने की योजना बनायी। योजना के अनुसार मुल्जिमान ने 20 जुलाई तथा 28,29 जुलाई को भी जयपुर आकर मृतक की हत्या करने का प्रयास किया परन्तु मौका नहीं मिलने के कारण हत्या नही कर पाये 6 अगस्त को विष्णु आचार्य, रामचन्द्र जाट व एक विधि से संघर्षरत बालक ने मृतक दीनदयाल सैन का घर से दुकान जाते समय रास्ते मे हथियार की नोक पर अपहरण कर बोलेरो कैम्पर मे डालकर पहाड़ियों में सुनसान जगह ले जाकर गाड़ी में ही मृतक के हाथ पैर बाधकर गला दबाकर हत्या कर लाश को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर देव का हरमाड़ा के पास नाले की झाडियों में डाल गये।

ये थे पुलिस टीम में सम्मिलित :-

गठित पुलिस टीम में विक्रान्त शर्मा पु.नि, थानाधिकारी, पुलिस थाना, चन्दवाजी, कबूलसिंह, स.उ.नि, पुलिस थाना चंदवाजी, दशरथ मीणा, हैड कानि.,थाना तालछापर जिला, चूरू, सुभाषचन्द, हैड कानि. ,थाना राजगढ, जिला चुरु, विरेन्द्र कुमार, हैड कानि, साइबर सैल, जिला जयपुर ग्रामीण, रामस्वरूप कानि.,थाना चंदवाजी, मनोज कुमार कानि., थाना, चन्दवाजी, हरलाल सिंह कानि., थाना चंदवाजी, बाबूलाल कानि., थाना चंदवाजी व विनोद कुमार, चालक कानि.,थाना चंदवाजी,रूपचन्द कानि., थाना चन्दवाजी,सुरेश कुमार कानि नं., थाना चंदवाजी, रामकरण कानि.,थाना चंदवाजी व मुकेश कुमार कानि., थाना चन्दवाजी सम्मिलित थे।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों का विवरण:-

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में रामचन्द्र पुत्र लिछमणाराम, जाति जाट, निवासी राजलदेसर, जिला चुरु , विक्रमसिंह पुत्र राज सिंह, जाति दरोगा राजपूत, निवासी बिदासर, अरविन्द उर्फ मोंटी पुत्र जयप्रकाश, जाति माली, निवासी राजलदेसर व एक विधि से संघर्षरत बालक है।

विशेष भूमिकाः-

ब्लाइण्ड मर्डर को वर्क आउट कर मुल्जिमानों को गिरफ्तार करने मे रामस्वरूप नागिन, थाना चंदवाजी की विशेष भूमिका रही है, तथा थाना चन्दवाजी के मनोज कुमार कानून व सुभाष चन्द हैड कानि , दशरथ हैड कानि. जिला चूरू की भी सराहनीय भूमिका रही।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *