- छोटे कार्यक्रम होंगे आयोजित.
चौमूं (जयपुर ) । ग्राम पंचायत किशनपुरा स्थित तेजाजी महाराज (Tejaji Maharaj) का 28 अगस्त को लगने वाला वार्षिक मेला कोराना संक्रमण (Corona Virus) को देखते हुए स्थगित कर दिया गया। लेकिन छोटे-छोटे कार्यकर्म का आयोजन किया जायेगा जिसमें कम से कम लोग उपस्थित रहेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन पूर्णता किया जाएगा। केन्द्र तथा राज्य सरकार के नियमों का पालन करते हुए यह निर्णय पुजारी पांचू राम कुमावत व झाबर देवन्दा की अध्यक्षता में आयोजित हुई ग्रामीणों की बैठक में किया गया। इस मौके पर पूजारी पांचू राम,झाबर देवन्दा, बक्सा राम, नेकी राम बाज्या, रामलाल रोज, बाबू लाल, राजकुमार, रूड़मल, संजू सैन, बिरदीचंद सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।