10 लाख रूपये की कीमत के सोने व चांदी के आभूषण बरामद

  • चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा.
  • एक महिला गिरफ्तार.
Gold and silver jewellery worth Rs 10 lakhs recovered
Gold and silver jewellery worth Rs 10 lakhs recovered

जयपुर । जयपुर ग्रामीण के फुलेरा थाना पुलिस ने चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए एक महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने व चांदी के लगभग 10 लाख रूपए की कीमत के आभूषण बरामद किए हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि चोरी की वारदातों के खुलासो चलाये गये अभियान के तहत लक्ष्मण दास स्वामी अति. पुलिस अधीक्षक, दूदू, जिला जयपुर ग्रामीण व श्रीमती राज कवर वृत्ताधिकारी वृत्त सांभर लेक जिला जयपुर ग्रामीण के निर्देशन में थानाधिकारी फुलेरा सुरेन्द्र सिंह उ.नि. के नेतृत्व वाली टीम द्वारा 23 दिन पूर्व ग्राम आकोदा मे घर से सोने व चांदी के आभूषणों की हुयी चोरी का खुलासा करते हुये एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर चोरी के आभूषणों को बरामद किया गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उन्होंने बताया कि बताया कि 30 जुलाई की सुबह पुलिस थाना फुलेरा पर टेलिफोन के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम आकोदा में घर में रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ली गई है। जिस पर तत्काल थानाधिकारी सुरेन्द्र सिह द्वारा उच्चाधिकारीयो को घटना के संबंध अवगत करवाते हुए ग्राम आकोदा घटनास्थल का मुआवना किया गया। वृताधिकारी साभरलेक श्रीमती राजकवर भी घटना स्थल पर पहुंची। घटना का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा घटना की गम्भीरता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण के कार्यालय से घटना के निरीक्षण हेतु विशेषज्ञो को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया ।घटना स्थल के निरीक्षण से ही यह ज्ञात हो गया था कि चोरी किसी घर के सदस्य द्वारा ही की गई है।

इस पर परिवार के जगदीश सिंह ने थाने में एक लिखित रिपोर्ट पेश की जिसमे राखडी , हार (नेकलेस), बंगड़ी, अंगुठी , लोंग, पायजेब जोडी , सिक्का पुराना चांदी का,बिछिया व नगद राशि 42000 रू. चोरी होना अंकित किया । जिस पर फुलेरा थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।

वृताधिकारी सांभरलेक के नेतृत्व में चोरी के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया। जिसमें थानाधिकारी फुलेरा सुरेन्द्र सिंह उ.नि., रामसहाय स.उ.नि., महावीर सिंह हैड कानि., हरिनारायण कानि. , रामचन्द्र कानि., श्रीमती गीता देवी महिला कानि. को टीम में शामिल किया गया। टीम द्वारा घर के सभी सदस्यों से बारी बारी से पूछताछ की गई। परिवादी की पूत्रवधू श्रीमती माया कंवर ने पूछताछ में कई बार अपने बयान बदले, जिसके बाद कल 21 अगस्त को परिवादी जगदीश सिंह व उसके पुत्र महेन्द्र सिंह व परिवार की पुत्रवधू श्रीमती माया कंवर को थाना फुलेरा पर पूछताछ हेतू बुलाया गया। श्रीमती माया कंवर से महिला कानि, श्रीमती गीता देवी गहनता से पूछताछ करने पर उसने 30 जुलाई को अपने घर में से चोरी करना कबूल किया। आरोपी की सूचना पर उसके घर के पास बने बाडे के कमरे से परिवादी की उपस्थिती मे चोरी गया माल बरामद किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *