महिला के फोटो एडिट कर वायरल करने की धमकी देकर एक करोड़ रुपये की मांग

Vicious rogue arrested with female partner
Vicious rogue arrested with female partner
  • एक करोड रूपये की एक्सटोर्शन मनी की मांग करने वाला शातिर बदमाश महिला मित्र के साथ गिरफ्तार.
  • शातिर बदमाश महिला साथी के साथ गिरफ्तार
  • पुलिस थाना चौमू जिला जयपुर पश्चिम की बड़ी कार्यवाही.

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट के थाना चौमूं जिला जयपुर पश्चिम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला के फोटो एडिट कर वायरल करने की धमकी देकर एक करोड रुपये की एक्सटॉर्शन मनी (जबरन पैसों की वसूली) की मांग करने वाले शातिर बदमाश गौरव गुप्ता पुत्र कमल कुमार गुप्ता, जाति महाजन,उम्र 22 साल, निवासी 21 बसंत विहार, जयपुर रोड, चौमूं ,थाना चौमूं, जिला जयपुर व उसकी महिला मित्र मृणालिनी द्धिवेदी उर्फ सेजल पुत्री अनलेश द्धिवेदी, जाति पंडित, उम्र 23 साल, निवासी हाउस नम्बर 278 बी, टहरगंज, प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश 230001, हाल निवासी ए203, असली प्लेटिनम सोसायटी, ग्रेटर नोएडा, जिला गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि 28 अगस्त को चौमू निवासी परिवादीया ने चौमूं थाना में उपस्थित होकर एक तहरीरी रिपोर्ट इस आशय से पेश की कि गौरव पुत्र कमलेश भुखमारिया निवासी बंसत विहार रिश्ते मे मेरा चचेरा भाई लगता है, लगभग तीन वर्ष पहले गौरव व मै अपने-अपने परिवार सहित संयुक्त रूप से उज्जैन घूमने गये थे जंहा पर गौरव द्वारा मोबाईल से मेरी व मेरे परिवार की फोटो खीची गई, गौरव द्वारा मेरी व उसकी स्वयं की फोटो भी अपने मोबाईल से खेंची गई ।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

गौरव की एक गर्लफ्रेंड जिसका नाम सैजल है, मुझसे बहुत ही गन्दी-गन्दी बाते कर रही है तथा उज्जैन ट्रिप के दौरान खींची गई तस्वीरो को गलत ढंग से पेश कर रही है तथा उन तस्वीरो को एडिट करके मुझे धमकी दे रही है तथा सोशल मिडिया पर एडिट की गई फोटो को डालकर मुझसे रुपये की मांग कर रही है तथा साथ ही साथ मेरे पति को भी मेरे खिलाफ भडकाकर मेरा तलाक करवाने की धमकी दे रही है यह कि सेजल द्वारा मुझसे फोन पर बहुत ही गन्दी गन्दी बाते करके परेशान किया जा रहा है तथा मुझे झूठे मुकदमे मे फंसाने की घमकी भी दे रही है । सैजल द्वारा यह सब मेरे चचेरे भाई गौरव के कहने पर किया जा रहा है। सैजल व गौरव दोनो मिलकर मुझसे एक करोड रूपयो की डिमान्ड कर रहे हैं जिसकी रिकॉर्डिंग भी मेरे पास मौजूद है तथा इनके द्वारा किये गये चैट भी मेरे पास सुरक्षित है। मै बहुत परेशान हूं तथा सैजल व गौरव ने मेरा जीना मुश्किल कर दिया है। मैं उनकी धमकी से डरकर लगभग साठ से सत्तर हजार रूपये भी दे चुकि हूं लेकिन उन्होंने मुझे परेशान करना बंद नही किया। इस पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुये प्रकरण के मुल्जिमान की तलाश हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम बजरंग सिहं शेखावत तथा सहायक पुलिस आयुक्त चौमू राजेन्द्र सिहं निर्वाण व थानाधिकारी चौमू हेमराज सिंह के नेतृत्व में रामराज एसआई, विनोद कुमार कानि., विनोद कानि., राजकुमारी महिला कानि.की विशेष टीम गठित की गई। नामजद आरोपी गौरव गुप्ता को थाने में बुलाकर बार-बार पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो शुरुआत में घटना में शरीक होने से इनकार करने के बाद आखिरकार आरोपी टूट गया और उसने बताया कि गलत शौक की वजह से उस पर 15 लाख रुपए का कर्जा हो गया। इसी के चलते उसने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर यह योजना बनाई।

पुलिस ने बताया कि पुछताछ में सामने आया कि गौरव गुप्ता के परिवार के संबंध पडौस में रहने वाली पीड़िता के परिवारजनो से अच्छे थे। लगभग तीन वर्ष पूर्व दोनों परिवार उज्जेन घूमने गये थे । उस दौरान गौरव गुप्ता द्वारा अपने मोबाईल में फोटो खींचे गये थे । गौरव गुप्ता अय्याशी की जिंदगी जी रहा था, कमाता न के बराबर था, ऐसी जिन्दगी के चलते उसने अपने ऊपर लगभग 15 लाख रूपये का कर्जा कर लिया । जब कर्जा देने वालो ने पैसा वापस मांगना शुरू किया तो उसने पहले पीड़िता को धमकी दी कि वह उसके साथ खींची गई तस्वीरो को एडीट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा अन्यथा उसे रूपये दिये जाये। उसकी धमकी से पीड़िता डर गई और अलग-अलग समय पर आरोपी द्वारा की गई मांग के अनुसार लगभग 60-70 हजार रूपये दे दिये । लेकिन आरोपी की डिमाण्ड बढ़ती गई और वह लाखो रूपये मांगने लग गया तो पीड़िता ने उसका मोबाईल नम्बर ब्लॉक कर दिया।

इस पर अप्रैल माह मे सोशल मीडिया के जरिये बनी गर्लफैन्ड सेजल से उसने ये सारी बाते शेयर की और पीडिता को धनाढ्य परिवार की कहानी बताते हुये उसे ब्लैकमेल करके करोडो रूपये मिलने की बात बताई तो सेजल गौरव गुप्ता के झांसे में आ गई और पिछले तीन महिने से लगातार उसको फोन करके व मैसेज करके यह धमकी देकर की वह गौरव गुप्ता व उसकी साथ खींची हुई फोटुओ को एडीट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर देगी और धमकाने के लिये बार बार गालियां देने लग गई और जब पीड़िता ने एक करोड की डिमाण्ड पूरी नही की तो सेजल ने पीड़िता के पति को बढ़ा चढ़ाकर उसकी पत्नी के गलत आचरण एवं चरित्र के बारे में बताकर मिलने की मांग की। जब गौरव गुप्ता ने सेजल को यह बताया कि पीड़ित पक्ष ने उसे 55 लाख रूपये दे दिये हैं तो अपना हिस्सा लेने के लालच मे सेजल ग्रेटर नोयडा से चलकर जयपुर आ गई जंहा से दोनो को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान दोनो ने अपना जुर्म स्वीकार किया जिस पर दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान यह भी सामने आया कि पीड़िता के पति को सेजल द्वारा इसलिये फोन किया गया था कि उसका पीड़िता से तलाक हो जाये। पुलिस अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है।

2 thoughts on “महिला के फोटो एडिट कर वायरल करने की धमकी देकर एक करोड़ रुपये की मांग

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *