
राजस्थान के प्रतापगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हनी ट्रैप (Honey Trap) में फंसा कर बदनाम करने की धमकी देकर लाखों रुपए वसूलने की आरोपी महिला व उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक पहले भी हनी ट्रैप (Honey Trap) के प्रकरण में गिरफ्तार हो चुका है।
प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि प्रतापगढ़ थाने में परिवादी श्याम सिंह ने एक रिपोर्ट पेश की जिसमें कहा गया कि मै समूह लोन का काम करता हूं। समूह लोन से संपर्क में आयी माया कुंवर पत्नी कालुसिंह ने फोन नम्बर लेकर मिलने हेतु बुलाया व मेरी मोटरसाइकिल पर बैठकर कालका माता रोड सुनसान स्थान की तरफ ले जाकर माया कुंवर ने मोटरसाईकिल को सुनसान जगह पर पहुंचने पर दो व्यक्ती जो मेरे पीछे से ओवर टेक कर आगे आए । उनके आते ही मेरे पीछे बैठी माया कुंवर चिल्लाने लगी व मेरी गाड़ी रुकवा दी। तीनो ने मुझे पकड़ लिया व कहने लगे की तेरे खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवा दूंगी नही तो पैसे दो। तीनों ने मेरे साथ मारपीट शुरु कर दी व झूठे मुकदमें में फंसाने को धमकी दे कर 4 लाख की मांग करना व 1 लाख 30 हजार रूपये की लिखा-पढ़ी करवा कर मुझे 20 हजार रूपये व मोटरसाइकिल छीन लेना और बाकी रूपये की व्यवस्था कर देने हेतु बार बार परेशान कर रहे है। माया कुंवर व उसके साथी सलीम व रफीक द्वारा पूर्व नियोजित योजनानुसार जबरन मुझे हनी ट्रैप में फंसा कर बदनाम करने की धमकी देकर और रूपये लेने हेतु परेशान कर रहे है।


उन्होंने बताया कि रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा एवं प्राधिकारी प्रतापगढ ऋषिकेश मीणा के निर्देश पर थानाधिकारी प्रतापगढ़ मदनलाल पु.नि. के नेतृत्व में रतनलाल उ.नि., भूपेन्द्र सिंह, हैड कानि.,लोकेन्द्र सिंह, हैड कानि., नरेन्द्र पाटीदार कानि., प्रदुम्न सिंह कानि., खेमचन्द कानि., पंकज कानि., महेन्द्र कानि., सीमा महिला कानि., अन्जु महिला कानि. की एक टीम गठित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए गठित टीम द्वारा पुराने अनुसंधान, मुखबिरों व गठित टीम के विशेष प्रयासों से तथाकथित अभियुक्तगणों श्रीमती माया कुंवर पत्नी कालुसिंह, उम्र 38 साल, निवासी मेहता गली, सुभाष चौक, थाना प्रतापगढ़ ,जिला प्रतापगढ़ व उसके दो साथियों सलीम शेख पुत्र शकुर शेख,उम्र 35 साल व मो. रफिक पुत्र मोहम्मद अली, मुसलमान, उम्र 36, हाल निवासी बसाड, थाना प्रतापगढ़, जिला प्रतापगढ़ को दस्तयाब कर पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया ।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अपने महिला मित्र के साथ मिलकर षड्यंत्र रचकर उनसे शहर के संभ्रांत परिवार के लोग व बाहर से आकर नौकरी करने वाले लोगो से संम्पर्क कर उनके मोबाइल नंबर प्राप्त कर महिला से वार्ता करा कर प्रेम के झांसे में फंसा सुनसान स्थान पर मिलने हेतु बुलाना जाता तथा वहा पर पूर्व योजनाबद्ध तरीके से अपने अन्य साथियों को बुलाकर हो हल्ला कर । अपने साथियों के साथ मिलकर झुठा बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराने व बदनाम करने की धमकी देकर जबरन लाखों रूपए वसूल किए जाते। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त मो. रफीक पूर्व में भी 2019 में हनी ट्रेप के प्रकरण में गिरफ्तार हो चुका है । पुलिस अभियुक्तों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है।