अपराध: अवैध शारीरिक संबंध (Illegal physical relationship) उजागर होने के डर से हत्या की वारदात को दिया अंजाम

अवैध शारीरिक संबंध (Illegal physical relationship)  उजागर होने के डर से हत्या की वारदात को दिया अंजाम
अवैध शारीरिक संबंध (Illegal physical relationship) उजागर होने के डर से हत्या की वारदात को दिया अंजाम
  • 8 साल की बालिका की हत्या की वारदात का लाश मिलने के 24 घण्टो में पर्दाफाश.
  • प्रेमी प्रेमिका हत्या के आरोप में गिरफ्तार.
  • 125 पुलिसकर्मियों की 10 टीमों ने घटनास्थल के 03 किमी रेडियस में सर्च एण्ड कार्डेन आपरेशन चलाया.
  • बोरे में बंद की हुई एक कडबी के ढेर में मिली बालिका की लाश.

जयपुर। जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा थाना पुलिस ने अवैध शारीरिक संबंध (Illegal physical relationship) उजागर होने के डर से बालिका की हत्या करने वाले प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार कर वारदात के 24 घंटे में ही हत्या का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपी प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर एस. सँगाथिर व जिला पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण , शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि 06 नवंबर 2020 को प्रहलाद सहाय गुर्जर पुत्र गुल्लाराम जाति गुर्जर उम्र 32 साल निवासी ढाणी लोमोडो की, तन खोरी, थाना शाहपुरा जिला जयपुर ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई की 06 नवंबर 2020 दोपहर करीब 12.45 मेरी पुत्री उम्र 8 वर्ष, रंग गेहूंवा काली टीशर्ट, काला पजमा पहने हुये घर के बाहर खेल रही थी।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

जब वह घर पर नहीं आई तो मैने आस पास काफी तलाशने के बाद भी नही मिली तो आस पास के लोगो को रिश्तेदारो को भी सम्पर्क सूत्र द्वारा पूछा लेकिन वहां भी नहीं गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोटपूतली, रामकुमार कस्वा के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया। गुमशुदा बालिका की तलाश में गहन तलाशी अभियान चलाया गया।

125 पुलिसकर्मियों की 10 टीमों ने घटनास्थल के 03 किमी रेडियस में सर्च एण्ड कार्डेन आपरेशन चलाया:

उन्होंने बताया कि 80 जवान, डॉग स्कॉउट, ड्रोन कैमरा, एमओबी टीम, साईबर टीम को मौके पर भिजवाया गया। करीब 125 पुलिसकर्मियों की 10 टीमों ने घटनास्थल के 03 किमी रेडियस में सर्च एण्ड कार्डेन आपरेशन चलाया। आस पडौस के कुंए, खड्डे, खाई जंगल को गहनता से चैक किया गया। तलाश के दौरान घटनास्थल से बाहर की ओर जाने वाले रास्तो को करीब 05 किमी तक चैक किया गया। सर्च आपरेशन से बालिका के ढाणी से बाहर नही होने के तथ्य की पुष्टि हुई।


बोरे में बंद की हुई एक कडबी के ढेर में मिली बालिका की लाश:

उन्होंने बताया कि गुमशुदा बालिका के ढाणी से बाहर नहीं जाना का पाए जाने पर ढाणी में प्रत्येक घर एवं बाडे को ड्रॉन कैमरे एवं डॉग स्कॉउट तथा जवानों। गहन तलाशी के दौरान 08 नवंबर 2020 को गुमशुदा बालिका की लाश बोरे में बंद की हुई एक कडबी के ढेर में मृतका के घर के पास ही मिली। बालिका की लाश मिलने पर मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किये गये। बालिका का एसएमएस अस्पताल से बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया जाकर लाश परिजनों को सुपुर्द की गई।

टीम गठित कर की गई बालिका की तलाश:

उन्होंने बताया कि रामकुमार कस्वा, अति. पुलिस अधीक्षक, कोटपूतली, दिनेश यादव वृत्ताधिकारी, कोटपूतली, जिला जयपुर ग्रामीण, सुरेन्द्र कृष्णैया, वृत्ताधिकारी, शाहपुरा जिला जयपुर ग्रामीण , बृजेश उपाध्याय IPS (P), थानाधिकारी प्रागपुरा, जिला जयपुर ग्रामीण , राकेश ख्यालिया पुनि., थानाधिकारी शाहपुरा, जिला जयपुर ग्रामीण, कालूराम सउनि. पुलिस थाना शाहपुरा, जिला जयपुर ग्रामीण , कबूल सिंह सउनि. पुलिस थाना सरूण्ड, जिला जयपुर ग्रामीण,शंकर लाल हैड कानि. वृत कार्यालय कोटपूतली , यज्ञवीर हैड कानि.पुलिस लाईन, जिला जयपुर ग्रामीण, रमेश चन्द, हैड कानि. थाना शाहपुरा, जिला जयपुर ग्रामीण, बबलेश कानि., थाना शाहपुरा, जिला जयपुर ग्रामीण , प्रेमप्रकाश कानि.थाना शाहपुरा जिला जयपुर ग्रामीण, रामावतार कानि., थाना शाहपुरा जिला जयपुर ग्रामीण, महेन्द्र कानि.,थाना शाहपुरा, जिला जयपुर ग्रामीण, अजय कानि., थाना शाहपुरा, जिला जयपुर ग्रामीण व सुरज कानि., थाना शाहपुरा, जिला जयपुर ग्रामीण की अलग अलग टीम बनाकर गुमशुदा बालिका की तलाश की गयी । तलाशी के दौरान 08 नवंबर 2020 को घर के पास ही लगे एक कडबी के ढेर में एक बोरी में बंधी हुई गुमशुदा बालिका की लाश पायी गयी।


अवैध शारीरिक संबंध (Illegal physical relationship) उजागर होने के डर से बालिका का गला दबाकर की हत्या:

पुलिस ने आरोपी प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने आरोपी प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में आरोपी रेखा देवी गुर्जर एवं रमेश चन्द खटाणा के बीच अवैध शारीरिक संबंध (Illegal physical relationship) होना सामने आया। घटना के दिन आरोपी रमेश चन्द खटाणा का आरोपी रेखा देवी गुर्जर के घर आना जाना पाया गया। आरोपी रेखा देवी गुर्जर एवं रमेश चन्द खटाणा को बंद कमरे में बालिका नीतू गुर्जर ने देख लिया। दोनों ने मृतका बालिका को शांत रहने व किसी को नही बताने हेतु धमकाया गया। परन्तु बालिका ने मम्मी पापा व अन्य लोगो को बताने की जिद की।

आरोपियों ने स्वयं के अवैध शारीरिक संबंध (Illegal physical relationship) उजागर होने के डर से बालिका का गला दबाकर हत्या कर बालिका का शव बोरे में बंद कर कमरे में चारपाई के नीचे छुपा दिया। घटना की रात्री में मौका पाकर रेखा देवी गुर्जर बालिका के शव को घर के पीछे की ओर गली में जाकर बाडे में रख दिया। शव को छुपाने के लिये बाजरे के कडब में छुपा कर ऊपर रबड का टायर रख दिया।


पुलिस ने आरोपी प्रेमिका रेखा देवी पत्नी रामचन्द्र, जाति गुर्जर, उम्र 25 साल, निवासी लोमोडो की ढाणी, तन खोरी, थाना शाहपुरा, जिला जयपुर व उसके प्रेमी रमेश चन्द खटाणा पुत्र भंवरलाल खटाणा, जाति गुर्जर, उम्र 50 साल, निवासी खटाणा कृषि फार्म ,शेरपुरा, थाना शाहपुरा, जिला जयपुर को गिरफ्तार कर आगे का अनुसंधान शुरू कर दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *