- नकल कराने वाली गैंग का पर्दाफाश.
जयपुर । जयपुर ग्रामीण के गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकल कराने वाली गैंग का पर्दाफाश कर ब्राइटमून कॉलेज (Brightmoon College) व बधाला इंटरनेशनल स्कूल (Badhala International School) में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने के दो प्रकरणों में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 6.7.8-11-2020 को पुलिस मुख्यालय द्वारा कानि. की सीधी भर्ती का निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार गोविन्दगढ सर्किल के लिए भरत लाल मीणा आर.पी.एस. के नेतृत्व मे गोविन्दगढ़ इलाके के 9 सेन्टरो के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था जिसकी सहायतार्थ सह नोडल अधिकारी संदीप सारस्वत , वृताधिकारी, वृत गोविन्दगढ को नियुक्त किया गया तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक ऑब्जर्वर पुलिस निरीक्षक / उप निरिक्षक किये गये है। परीक्षा केन्द्रो मे नकल नही हो इसके लिए पुलिस द्वारा मोबाईल पार्टी एवं नोडल अधिकारियों द्वारा प्रत्येक परीक्षा केन्द्रो को समय-समय पर चैक किया जा रहा था।
इसी क्रम मे दिनांक 08 नवंबर 2020 को नोडल अधिकारी भरतलाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व टीम द्वारा ब्राईट मून पी.जी. काँलेज को चैक करने पर राजेश कुमार राजोरीया पुत्र प्रभुदयाल राजोरीया ,जाति राजोरीया, उम्र 31 साल, निवासी तत्पीलया, थाना रींगस, जिला सीकर एवं सहायक नोडल अधिकारी, संदीप सारस्वत, वृताधिकारी, वृत गोविन्दगढ व टीम द्वारा बधाला इन्टरनेशनल स्कूल (Badhala International School) को चैक करने पर विजय मीणा पुत्र रिछपाल मीणा, जाति मीणा, उम्र 27 साल, निवासी रोल्याणा, थाना नेछवा, जिला सीकर नकल करते हुये पकड़े जाने पर विजय मीणा के विरूद्ध राजस्थान अनुचित साधनो के प्रयोग द्वारा नकल करना व राजेश कुमार के विरुद्व राजस्थान अनुचित साधनों द्वारा नकल करने पर प्रकरण दर्ज किये गये।
उन्होंने बताया कि भरत लाल मीणा ,अति.पुलिस अधीक्षक, हाईवे यातायात, जयपुर ग्रामीण, संदीप सारस्वत, वृताधिकारी, वृत गोविन्दगढ, जिला जयपुर , सुश्री शिप्रा राजावत, आर.पी.एस. प्रो., पुलिस थाना गोविन्दगढ, कस्तुर सिहं पु.नि., जयपुर ग्रामीण, रामकिशोर, थानाधिकारी, पुलिस थाना गोविन्दगढ, नन्दलाल उ.नि., पुलिस थाना गोविन्दगढ़, मदन लाल है. कानि., पुलिस थाना गोविन्दगढ़ , सुभाष कुमार, कानि., पुलिस थाना गोविन्दगढ, सुनील कानि.,पुलिस थाना गोविन्दगढ व मुकेश कुमार कानि. पुलिस थाना गोविन्दगढ की टीम का गठन कर परीक्षा केन्द्रो मे नकल कैसे हुयी इस संबंध मे दोनो व्यक्तियो से गहनता से पूछताछ की जाकर विजय मीणा से पूछताछ में सामने आया कि बधाला इन्टरनेशनल स्कूल (Badhala International School) के मालिक बजरंग सिंह बधाला द्धारा अपने स्तर पर अभियार्थीयो को परीक्षा मे पास कराने हेतु अभियार्थीयो के परिजनों व अपने मिलने वालों के मार्फत रूपयो का लेनदेन किया जा रहा था, इस पर स्कूल (School) मालिक बजरंग सिंह बधाला को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।
ऐसे देते थे नकल की घटना को अंजाम:
उन्होंने बताया कि स्कूल संचालक अभियार्थीयो के परिजन से सम्पर्क कर जिस कमरे मे अभियार्थी बैठता था, स्कूल (School) मालिक द्वारा नकल कराने के लिए एक व्यक्ति को मामुर कर रखा था। परीक्षक को मालिक या उसके किसी सदस्य द्वारा कमरे से बाहर बुला लिया जाता था तथा सम्बन्धित अभियार्थी को प्रश्न उतर की कोडवर्ड मे उत्तर देता था।
पूछताछ अन्य व्यक्तियों के नाम भी आए सामने, दस्तयाब करने में जुटी पुलिस:
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शुदा मुल्जिमानो की पूछताछ से नकल कराने मे अन्य व्यक्तियो के नाम सामने आये है जिनकी दस्तयाबी के प्रयास व उनके छुपने के स्थानो पर गठीत टीम द्वारा निरन्तर दबीस दी जा रही है एवं इस गिरोह मे कौन-कौन व्यक्ति शामिल है जिनके बारे मे जानकारी की जा रही है तथा और कितने अभियार्थीयो को कहां-कहां नकल करवायी गयी है इस संबंध मे अनुसंधान किया जा रहा है ।