पर्दाफाश: पुलिस (Police) ने मोटर साईकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया, चार अभियुक्त गिरफतार

 पुलिस (Police) ने मोटर साईकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया, चार अभियुक्त गिरफतार
पुलिस (Police) ने मोटर साईकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया, चार अभियुक्त गिरफतार
  • चोरी की 4 मोटर साईकिल बरामद.

जयपुर। जयपुर ग्रामीण के प्रागपुरा थाना पुलिस (Police) ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस (Police) जयपुर रेन्ज जयपुर एस सेगांथिर एवं जिला पुलिस अधीक्षक , शंकर दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि रामकुमार कस्वां, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय, कोटपुतली के निर्देशन व दिनेश कुमार यादव, वृताधिकारी, वृत कोटपुतली के सुपरविजन में बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS( P), थानाधिकारी पुलिस थाना प्रागपुरा व शिवशंकर चतुर्वेदी, थानाधिकारी सरूण्ड के नेतृत्व में संयुक्त कार्यवाही कर इलाका थाना प्रागपुरा में चोरी की गयी 3 मोटसाईकिलें बरामद कर मोटरसाईकिल चोर गिरोह के तीन अपराधियो को दस्तयाब किया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उन्होंने बताया कि थानाधिकारी पुलिस थाना प्रागपुरा मय अपनी टीम द्वारा एक अन्य मोटर साईकिल चोर को गिरफतार कर कब्जे से 1 मोटर साईकिल और बरामद की। इस प्रकार पुलिस (Police) टीम द्वारा कुल 4 मोटर साईकिल चोर गिरफतार कर 4 मोटर साईकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

उन्होंने बताया कि बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस पी एवं थानाधिकारी पुलिस (Police) थाना सरुण्ड के नेतृत्व में मोटर साईकिल चोर गिरोह के पर्दाफाश हेतु शिवशंकर चतुर्वेदी, उपनिरीक्षक, थानाधिकारी, सरूण्ड जिला जयपुर ग्रामीण, किशनलाल, उनि0, पुलिस थाना प्रागपुरा, जिला जयपुर ग्रामीण, दलीप कुमार सउनि0 , पुलिस थाना प्रागपुरा, जिला जयपुर ग्रामीण, कश्मीरसिंह, सउनि0, पुलिस (Police) थाना प्रागपुरा, जिला जयपुर ग्रामीण व रमेश चन्द्र, हैडकानि, पुलिस थाना प्रागपुरा, जिला जयपुर ग्रामीण की एक टीम गठित की गयी।

उक्त टीम द्वारा दिनांक 30 अक्टूबर 2020 की रात्री मे संयुक्त कार्यवाही करते हुये रात्री गश्त के दौरान संदिग्ध महाराम पुत्र रामेश्वर ,जाति यादव, निवासी ढाणी कांकरिया तन, द्वारिकपुरा, थाना प्रागपुरा, जिला जयपुर , शेरसिंह पुत्र पूरणमल, जाति यादव, निवासी निवासी ढाणी कांकरिया तन, द्वारिकपुरा, थाना प्रागपुरा, जिला जयपुर व मनीष पुत्र शिम्भूदयाल, जाति मीणा, निवासी सुदरपुरा ढाढ़ा, थाना प्रागपुरा, जिला जयपुर को दस्तयाब कर पूछताछ की गयी। शक होने पर शख्ती से पूछताछ की गयी तो उक्त अपराधियो द्वारा ईलाका थाना क्षेत्र प्रागपुरा के ग्राम पावटा, पण्डितपुरा व दांतिल से चोरी करना स्वीकार किया गया। पुलिस (Police) ने इन अपराधियो से उक्त चोरी गयी 3 मोटसाईकिल बरामद कर उक्त गिरोह का पर्दाफाश किया।


पुलिस (Police) टीम द्वारा चोरो द्वारा चोरी की गई 4 मोटर साईकिल बरामद:

इसी क्रम में एक और मोटर साईकिल महेन्द्र गुर्जर पुत्र नारायण लाल गुर्जर, उम्र 32 साल, निवासी नया नगर तन भैसलाना, थाना सरुण्ड, जिला जयपुर को गिरफतार कर उसके कब्जे से बरामद की। इस प्रकार पुलिस (Police) टीम द्वारा चोरो द्वारा चोरी की गई 4 मोटर साईकिल बरामद की है। गिरफतार किये गये मुल्जिमो से गहनता से अनुसंधान जारी है। जिनसे और भी घटनाओ का खुलासा होने की सम्भावना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *