डूंगरपुर। राजस्थान युवा महोत्सव (Rajasthan Youth Festival) के तहत राजमाता विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव (District Level Youth Festival) में जिला कलक्टर (District Collector) लक्ष्मीनारायण मंत्री का सादगाी भरा अंदाज चर्चा का विषय बन गया। जिला कलक्टर ने बिना किसी को बताए दर्शक दीर्घा में आम जनता के बीच बैठकर लगभग 15 मिनट तक जिले की युवा प्रतिभाओं की लोकरंगों में रंगी प्रस्तुतियों को देखा। ऑडिटोरियम में उपस्थित किसी अधिकारी को भी भनक नहीं लगी कि जिला कलक्टर (District Collector) कार्यक्रम में पहुंचे हैं। यहां से जिला कलक्टर दीनदयाल उपाध्याय मैरिज हॉल में पहुंचे और वहां क्ले मॉडलिंग और फोटोग्राफी प्रतियोगिता का अवलोकन किया।
जिला कलक्टर (District Collector) ने प्रतिभागियों से बातकर प्रोत्साहित किया। जिला स्तरीय युवा महोत्सव में जिले के सभी ब्लॉक से लगभग 500 प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं और सह-शैक्षणिक गतिविधियों में हिस्सा लिया। समूह नृत्य व शास्त्रीय नृत्य में वागड़ की लोक संस्कृति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। जिला स्तर पर विजेता राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में डूंगरपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा थे, जबकि अध्यक्षता समाजसेवी वल्लभराम पाटीदार ने की। विशिष्ट अतिथि राजस्थान युवा बोर्ड के जिला समन्वयक अतुल सारगिया, लोकपाल सुखदेव यादव, रतन लाल पाटीदार, संजय परमार, पीयूष कलाल व अरविंद यादव थे।
सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाएं युवा- ताराचंद भगोरा
पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दूरदराज में रहने वाले प्रतिभाशाली युवाओं के लिए युवा महोत्सव जैसे कार्यक्रम अनूठी और ऐतिहासिक पहल है। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) और राज्य सरकार का आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने जिले से आए युवा प्रतिभागियों को जिले की समन्वय की सांस्कृतिक परंपराओं को बनाए रखने और अपनी कला के माध्यम से डूंगरपुर (Dungarpur) जिले और राजस्थान का नाम रोशन करने का आह्वान किया। समाजसेवी वल्लभराम पाटीदार ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से युवा महोत्सव का आयोजन करना निश्चित रूप से नई प्रतिभाओं के लिए वरदान साबित होगा और नई प्रतिभाओं को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मंच मिलेगा।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी इंदिरा लट्टा ने बताया कि जिले के 10 ब्लॉकों में से 500 से अधिक प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे विजेता प्रतिभागियों ने विभिन्न विधाओं में अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
ये रहे जिला स्तर पर विजेता:
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हर्षित चौबीसा ने बताया कि समूह नृत्य में प्रथम स्थान पर शीतल एवं दल आसपुर, कथक में नियति सोमपुरा डूंगरपुर, भरतनाट्यम में जीनल पाटीदार दोवड़ा, कुचीपुड़ी में जया डामोर झोंथरी, सामूहिक लोक गायन में सिद्धार्थ एवं दल गलियाकोट, शास्त्रीय एकल गायन में पूजा जोगी सागवाड़ा, बांसुरी वादन में सागर भट्ट गलियाकोट, तबला में सुनील ढोली झोंथरी, मृदंग में वीरेंद्र राज नट आसपुर, हारमोनियम में सिद्धार्थ भट्ट गलियाकोट, गिटार में यश पंचाल सागवाड़ा, कविता में धु्रविका व्यास सागवाड़ा, आशु भाषण में प्रेम मेहता आसपुर, समूह चर्चा में जयदीप सिंह चौहान आसपुर, वन एक्ट प्ले में विधि पाटीदार सागवाड़ा, नाटक में धर्मेश पाटीदार एवं दल आसपुर, थीम बेस्ड स्कीट में पुष्पेंद्र एवं दल साबला,पोस्टर चित्रकला प्रतियोगिता में अंकित पंचाल झोंथरी,स्लोगन में उज्जवल त्रिवेदी सागवाड़ा, क्ले मॉडलिंग में जीनल प्रजापत सीमलवाड़ा, योगा में रितिका मोची सागवाड़ा, मार्शल आर्ट में पृथ्वीश पुरोहित सागवाड़ा तथा फोटोग्राफी में मोहित मेहता आसपुर विजेता रहे।