
जयपुर। गुरूवार को भारतीय पुलिस सेवा (Indian Police Service) के वर्ष 1995 बैंच के अधिकारी बीजू जॉर्ज जोसफ ने पुलिस आयुक्त जयपुर (Police Commissioner Jaipur) के पद का पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान पुलिस आयुक्त आनन्द श्रीवास्तव ने उन्हें कार्यभार सौंपा।
पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि जयपुर सिटी उत्कृष्ट पुलिससिंग मॉडल के रूप में विकसित हो। कानून व्यवस्था एवं अपराधों पर नियंत्रण तथा यातायात की सूचारू व्यवस्था की जायेगी। असहाय एवं पीड़ितों की संवेदनशीलता के साथ त्वरित सुनवाई की जायेगी। कमिश्नरेट (Commissionerate) का कार्य अच्छा चल रहा है आगे भी इसे जारी रखा जायेगा। इससे पहले जोसफ अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सतर्कता, राजस्थान जयपुर के पद पर पदस्थापित थे।


बीजू जॉर्ज जोसफ धौलपुर, गंगानगर, सीबीआई बैंगलोर, अलवर एवं जयपुर ( पूर्व ) में पुलिस अधीक्षक पद पर रहे है। इसके अलावा डीआईजी सीआईडी क्राइम तथा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय, पुलिस आयुक्तालय जयपुर एवं पुलिस आयुक्त जोधपुर तथा भरतपुर व अजमेर रेंज में पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक एसओजी, महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय राजस्थान एवं अतिरिक्त महानिदेशक (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) राजस्थान जयपुर के पद पर अपनी सेवाऐं दी है। वर्ष 2012 में इन्हें पुलिस पदक एवं 2021 में राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम कैलाश विश्नोई, द्वितीय कुवर राष्ट्रदीप, यातायात एवं प्रशासन राहुल प्रकाश, पुलिस उपायुक्त पूर्व ज्ञानचन्द्र यादव, पश्चिम संजीव नैन, उत्तर राशि डोगरा, दक्षिण योगेश गोयल, यातायात प्रहलाद सिंह कृष्णिया, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हनुमान प्रसाद, गुरूशरण राव, विनोद कुमार, हरीराम, रानू शर्मा सहित पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित थे