जयपुर। राज्य निर्वाचन आयुक्त (State Election Commissioner) मधुकर गुप्ता ने बुधवार को शासन सचिवालय (Secretariat) स्थित राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) भवन में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया। गुप्ता ने कहा कि आयोग ऎसे निर्वाचन अधिकारियों पर जिम्मेदारी तय कर सख्त कार्रवाई करेगा, जो उम्मीदवारों के झूठे शपथ पत्र (False Affidavits) की जांच करने में विफल रहते है।
गुप्ता ने कहा कि आयोग पंचायत व नगरपालिका चुनावों (Panchayat and Municipal Elections) को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पादित कराने के लिए प्रतिबद्ध है। आयोग निर्वाचन नियमों की सख्त पालना सुनिश्चित कर चुनावों में ऎसे उम्मीदवारो का निर्वाचन रोकेगा, जो झूठे शपथ (False Affidavits) देते है।
आयुक्त ने बताया कि आयोग उम्मीदवारों द्वारा संतान संबंधी, आपराधिक पृष्ठभूमि व संपत्ति के संबंध में दिए गए झूठे शपथ पत्रों (False Affidavits) पर कार्रवाई करता है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन अधिकारी की प्रमुख जिम्मेदारी है कि वे शपथ पत्रों की गहन जांच करें। जो निर्वाचन अधिकारी झूठे शपथ पत्रों (False Affidavits) को जांचने में विफल या लापरवाह रहते है, उनके व उम्मीदवार, दोनों के विरूद्ध कानून सम्मत सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने मीडिया से अपील की वे स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव सम्पादित करवाने में झूठे शपथ पत्र (False Affidavits) से संबंधित प्रावधानों का प्रचार-प्रसार भी करें।