भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2022: भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2022 में राजस्थान पवेलियन दर्शकों और खरीददारों को खूब लुभा रहा है, बना अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले की जान

भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2022 में राजस्थान पवेलियन (Rajasthan Pavilion) दर्शकों और खरीददारों को खूब लुभा रहा है।
भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2022 में राजस्थान पवेलियन (Rajasthan Pavilion) दर्शकों और खरीददारों को खूब लुभा रहा है।

जयपुर। राजे-रजवाड़ों की आन-बान और शान तथा लोक जीवन में घुली-मिली अद्भुत कला और संस्कृति के साथ-साथ परम्परा और आधुनिकता का मनमोहक मेल प्रगति मैदान के अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (International Trade Fair) से सजे राजस्थान पवेलियन (Rajasthan Pavilion) में देखने को मिल रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले की इस वर्ष की थीम ‘‘वोकल फोर लोकल, लोकल फोर ग्लोबल’’ के अनुरूप राजस्थान मंडप (Rajasthan Pavilion) को तैयार किया गया है। जिसके लिए राज्य सरकार के उद्योग, रीको, बीप पर्यटन, रूडा इत्यादी विभागों के संयुक्त तत्वाधान में विशेष स्टॉल लगायें गये हैं जहां पर प्रदेश के लघु-उधोगों के उत्पादों को देश दुनिया तक पहुचाने और इन्हें बढ़ावा देने के लिए एवं व्यापार संबंधी सभी प्रकार की जानकारी आगुंतकों को प्रदान की जा रही है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

राजस्थान मंडप (Rajasthan Pavilion) में इस वर्ष राजस्थानी हैंडलूम (Rajasthani Handloom) को बढावा देते हुए विश्व प्रसिद्ध जयपुरी रजाईयों, बैडशीट्स, जैकेट्स एवं गृहसज्जा इत्यादि के सामान के साथ ही स्टोन ज्वैलरी, रंग-बिरंगे ‘लाख कंगन व चूड़ियों के स्टॉल्स के अतिरिक्त राजस्थान (Rajasthan) के प्रसिद्ध पापड़, गजक, अचार-चटनी एवं अन्य खाने-पीने के उत्पादों का प्रदर्शन भी किया गया है।

पवेलियन (Rajasthan Pavilion) में राजस्थानी कलाकारों का सजीव कला प्रदर्शन भ्रमण करने के लिए आ रहे दर्शकों और खरीददारों को खूब लुभा रहा है। कारीगर अपने स्टोल्स पर हाथों का हुनर दिखाते हुए दर्शकों को अपनी कला से खूब रोमांचित कर रहे है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *