कृषक उपहार योजना के तहत निकाली राज्य स्तरीय ऑनलाईन लॉटरी: कोटा के कृषक को मिला प्रथम पुरस्कार, हनुमानगढ़ के कृषक को मिला द्वितीय व तृतीय पुरस्कार

कृषक उपहार योजना (Krishak Uphaar Yojana) के तहत कृषि विपणन विभाग द्वारा राज्य स्तरीय ऑनलाईन लॉटरी निकाली गई।
कृषक उपहार योजना (Krishak Uphaar Yojana) के तहत कृषि विपणन विभाग द्वारा राज्य स्तरीय ऑनलाईन लॉटरी निकाली गई।

जयपुर। प्रमुख शासन सचिव कृषि व उद्यानिकी दिनेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कृषि पंत भवन (Krishi Pant Bhawan) में कृषक उपहार योजना (Krishak Uphaar Yojana) के तहत कृषि विपणन विभाग (Agricultural Marketing Department) द्वारा राज्य स्तरीय ऑनलाईन लॉटरी (State-Level Online Lottery) निकाली गई।

योजना (Krishak Uphaar Yojana) के तहत कोटा (Kota) खण्ड की भवानी मंडी के कृषक प्रदीप के 2 लाख 50 हजार रूपये का प्रथम पुरस्कार, हनुमानगढ़ खण्ड की गोलूवाड़ा मंडी के कृषक जसवन्त के 1 लाख 50 हजार रूपए का द्वितीय पुरस्कार और हनुमानगढ़ मंडी के कृषक मोहनलाल के 1 लाख रूपए का तृतीय पुरस्कार निकला।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

राज्य स्तरीय लॉटरी वर्ष में एक बार निकाली जाती है। जिसमें प्रमुख शासन सचिव कृषि विभाग-अध्यक्ष, प्रशासक राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड-सदस्य और निदेशक कृषि विपणन विभाग-सदस्य सचिव होते हैं। वर्ष 2022 की राज्य स्तरीय लॉटरी राष्ट्रीय सूचना केन्द्र के सॉफ्टवेयर द्वारा निकाली गई।

इस दौरान निदेशक कृषि विपणन विभाग सीताराम जाट, महाप्रबंधक राजस्थान कृषि विपणन बोर्ड आशु चौधरी, प्रभारी योजना प्रमोद कुमार सत्या और कृषि विपणन विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *