
जयपुर। सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में बुधवार को आयोजित राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Supergiants) के बीच हुए आईपीएल मैच (IPL Match) को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने देखा।
मुख्यमंत्री (Chief Minister) गहलोत ने मैच (IPL Match) समाप्ति के बाद आयोजित समारोह के दौरान पुरस्कार भी वितरित किए ।


लखनऊ ने राजस्थान को 10 रन से हराया:
आईपीएल 2023 के 26वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कम स्कोर के बावजूद राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 154 रन बनाए थे। काइल मेयर्स ने 42 गेंदों में 51 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा कप्तान केएल राहुल ने 39 रन बनाए थे।
जवाब में एक वक्त राजस्थान (Rajasthan) की टीम ने एक विकेट गंवाकर 87 रन बना लिए थे। हालांकि, इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 144 रन ही बना सकी। यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। वहीं, जोस बटलर ने 40 रन की पारी खेली। आवेश खान ने आखिरी ओवर में दो विकेट झटके। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर देवदत्त पडिक्कल और चौथी गेंद पर ध्रुव जुरेल का विकेट लिया। इससे पहले उन्होंने शिमरोन हेटमायर का विकेट भी लिया था। आवेश ने कुल मिलाकर तीन विकेट झटके।