- उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराणा ने दिए पुरस्कार (Prize).
- एसीपी राजेंद्र सिंह, एसीएम सीमा शर्मा व निशा सहारण, तहसीलदार विनोद पारीक, थानाधिकारी हेमराज गुर्जर व अधिशासी अधिकारी हाजी सलीम खान भी रहे मौजूद.
- पालिका प्रशासन ने दीपावली पर रोशनी सजावट में श्रेष्ठ रहे प्रतिष्ठानों को दिए पुरस्कार
चौमूं (जयपुर) । उपखंड कार्यालय पर गुरुवार को उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराणा (आईएएस) ने नगर पालिका प्रशासन द्वारा दीपावली पर रोशनी सजावट में अव्वल रहे प्रतिष्ठानों को दिए जाने वाले पुरस्कार (Prize) स्वरूप मोमेंटो वितरित किए गए।
इस अवसर पर दीपावली सजावट में अव्वल रहे जयपुर रोड स्थित एम. बी. स्वीट्स (MB Sweets) को प्रथम पुरस्कार दिया गया। वही धोली मंडी स्थित आर्किड मॉल को द्वितीय पुरस्कार (Prize) दिया गया । जयपुर रोड स्थित होटल ली ग्रेंड को तृतीय व थाना मोड़ स्थित आर. एस. शर्मा भारत पैट्रोलियम को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। एमबी स्वीट्स की तरफ से मालिक मदन लाल शर्मा ने पुरस्कार लिया।
उपखंड कार्यालय पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह (Prize Distribution Ceremony) सरकारी गाइडलाइन की पालना करते हुए आयोजित किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया गया।
इस अवसर पर चौमूं एसीपी राजेंद्र सिंह निर्वाण, एसीएम सीमा शर्मा व निशा सहारण, तहसीलदार विनोद पारीक, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी हाजी सलीम खान, चौमूं थानाधिकारी हेमराज गुर्जर व नगरपालिका के छिगनलाल गंगवाल उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि प्रशासन द्वारा दीपावली पर अच्छी रोशनी सजावट करने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए इन पुरस्कारों (Prize) की घोषणा की गई थी। इसके तहत प्रशासन द्वारा स्थानीय उच्च अधिकारियों की एक टीम का गठन किया गया था। गठित टीम ने दीपावली को नगर के बाजारों का दौरा कर सजावट में अव्वल प्रतिष्ठानों की सूची तैयार की गई । नगर पालिका अधिशासी अधिकारी हाजी सलीम खान ने कहा कि इस प्रकार के प्रोत्साहन से लोगों में त्योहारों के प्रति उत्साह बढ़ता है।