
- सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने संपर्क आए लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने की की अपील.
जयपुर। राजनेताओं के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होने के सिलसिले लगातार जारी है। सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती (Sikar MP Swami Sumedhanand Saraswati) भी कोरोना पॉजिटिव की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए कोरोना पॉजिटिव (COVID Positive) रिपोर्ट आने की बात कही है। सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने रविवार को कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी सोमवार को मिली रिपोर्ट में वे पॉजिटिव पाए गए हैं।
अपने ट्विटर पर जानकारी देते हुए सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती (Sikar MP Swami Sumedhanand Saraswati) ने लिखा है कि उन्होंने कल कोविड 19 की जांच करवाई थी। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उन्होंने आगे लिखा है कि हालांकि वे बिल्कुल स्वस्थ है। लेकिन डाक्टरी सलाह पर उन्होंने खुद को आश्रम में ही आइसोलेट किया है। सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने अपने संपर्क में आए हुए तमाम लोगों से भी कोरोना की जांच करवाने की अपील की है।


बता दें कि सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती परसों रात को ही संसद के सत्र में शामिल होकर लौटे हैं। उन्होंने रविवार को बुखार आने पर कोरोना टेस्ट करवाया था।
कल मैंने #Covid_19 की जांच करवाई, मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। यद्यपि मैं स्वस्थ हूं लेकिन डाक्टरी सलाह पर मैंने स्वयं को आश्रम पर ही ISOLATE किया है,
— Swami Sumedhanand (@MPSumedhanand) September 28, 2020
विगत दिनों में, मेरे से संपर्क में आए सभी व्यक्ति अपना परीक्षण करवा लें,सहयोग के लिए धन्यवाद।@BJP4Rajasthan @BJP4India pic.twitter.com/V2vMr50suQ